नई दिल्ली: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को कहा कि भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंध अभूतपूर्व रूप से आगे बढ़ते रहेंगे. दोनों ही देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है. जॉनसन ने दोनों देशों को मुक्त व्यापार समझौता को अंतिम रूप देने को कहा, क्योंकि वह इसके लिए अगली दिवाली का इंतजार नहीं कर सकते.
‘हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम खतरनाक एवं कठिन समय में रह रहे हैं, ऐसे में दोनों देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है’ उन्होंने कहा कि उनकी ओर से शुरू किया गया कोई भी अभियान इतना सफल नहीं रहा जितना इस वर्ष अप्रैल में उनका गुजरात दौरा और वहां सचिन तेंदुलकर की तरह से स्वागत किये जाने का कार्यक्रम था. जॉनसन ने कहा, ‘मेरी तस्वीर चारों ओर थी और सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग नाचते हुए अभिवादन कर रहे थे.’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन्होंने इस दौरे के दौरान भारत-ब्रिटेन साझेदारी के भविष्य के बारे में चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत शानदार रही और इसके परिणाम भी सामने आए. उन्होंने कहा, ‘दूसरे देशों से ब्रिटेन आने वाले छात्रों में भारत का पहला स्थान है और 1,08,000 भारतीय छात्र हमारे शिक्षा उद्योग को समर्थन प्रदान करते हैं’
जॉनसन ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के बिना भी दोनों देशों के द्विपक्षीय कारोबार में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने कहा, ‘हमें अंतत: मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है जो रहस्यमय तरीके से उनके (जॉनसन) पद छोड़ने के बाद से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. मोदी और मैंने कहा था कि यह दिवाली तक हो जायेगा. मैं मुक्त व्यापार समझौते के लिए अगली दिवाली का इंतजार नहीं कर सकता.’
पहले भारतीय मूल के मंत्री थे और अब प्रधानमंत्री
जॉनसन ने कहा, ‘जिस सरकार का मैंने गर्व के साथ नेतृत्व किया था, उसमें दुनिया के किसी अन्य देश से अधिक भारतीय मूल के मंत्री थे. इसकी बड़ी उपलब्धि यह रही है कि मेरा स्थान लेने वाले भारतीय मूल के ही हैं.’ गौरतलब है कि पिछले महीने सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बने. सुनक ने लिज ट्रस का स्थान लिया. जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं.
जॉनसन ने कहा कि वह जानते हैं कि ‘सुनक के नेतृत्व में ये मजबूत एवं विधिपूर्ण संबंध उसी प्रकार से आगे बढ़ते रहेंगे. दोनों देशों को आज एक दूसरे की पहले से अधिक जरूरत है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि हम खतरनाक एवं कठिन समय में रह रहे हैं.’
जॉनसन ने कहा, यूक्रेन के साहस के आगे व्लादिमीर पुतिन पराजित होंगे
उन्होंने बिना उकसावे के यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पुतिन हार जायेंगे और यह उचित भी होगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोगों के अपने देश से प्यार और साहस के आगे पुतिन पराजित होंगे. उन्होंने कहा कि इससे सैन्य उपकरणों का रूस का निर्यात भी प्रभावित होगा. जॉनसन ने कोविड के खिलाफ टीके को लेकर भारत, ब्रिटेन सहयोग की सराहना की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved