नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री (Minister of West Bengal Government) अखिल गिरी (Akhil Giri) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर (About President Draupadi Murmu) की गई अभद्र टिप्पणी पर (On Abusive Remarks Made) तुरंत बर्खास्त कर (Dismiss Immediately) देश से माफी मांगने की मांग (Demand to Apologize to the Country) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की है (CM Mamata Banerjee has done) ।
अर्जुन मुंडा ने ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरी द्वारा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई टिप्पणी को अभद्र, अशोभनीय, निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं एक महिला है, इसके बावजूद उनके मंत्री देश की महिला आदिवासी राष्ट्रपति के ऊपर इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी से देश से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को स्वयं सामने आकर यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनके मंत्री ने किसके कहने पर महिला आदिवासी राष्ट्रपति को अपमानित करने वाला बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद देश का संवैधानिक सर्वोच्च पद होता है जो राजनीति और राजनीतिक दलों से ऊपर होता है। देश की राष्ट्रपति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करती है और उनके बारे में इस तरह का अभद्र और अपमानजक बयान देकर तृणमूल कांग्रेस के मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की छवि को धूमिल करने का काम किया है।
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इस देश के साढ़े दस करोड़ आदिवासियों की भावना को आहत करने के साथ-साथ देश के लोकतांत्रिक मूल्यों एवं परंपराओं का भी अपमान करने का काम किया है। उनके मंत्री के बयान से यह स्पष्ट होता है कि आदिवसियों का शोषण करना तृणमूल कांग्रेस के चरित्र में है और पश्चिम बंगाल की सरकार आदिवासियों का शोषण ही करती आई है। उन्होंने कहा कि यह बयान अशांति फैलाने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved