img-fluid

रोहित, कोहली को फीस लौटाने के लिए क्यों कहा गया? टीम इंंडिया को भी पड़ी लताड़

November 12, 2022

नई दिल्ली: भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया. इंग्लैंड ने रोहित शर्मा की टीम को 10 विकेट से हराकर भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. इस शर्मनाक हार के बाद टीम और प्लेइंग इंलेवन के चयन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

बीसीसीआई से कठोर कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है. इसी बीच भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर टीम को लताड़ा है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट को वर्कलोड मैनेजमेंट से आगे बढ़ना चाहिए.

भारतीय दिग्गज गावस्कर ने कहा कि जब आप वर्ल्ड कप में जीत नहीं सकते, तो बदलाव होंगे. हमनें देखा है कि जो न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया जा रही है, उसमें बदलाव हुए हैं. गावस्कर ने कहा कि ये जो वर्कलोड- वर्कलोड की बातें चलती है, कीर्ति और मदनलाल ने सही कहा कि सिर्फ भारत के लिए खेलने के लिए वर्कलोड क्यों होता है.

बिना चमक- दमक वाले देश जाने में बढ़ता है वर्कलोड
आज तक से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि आप आईपीएल का पूरा सीजन खेलते हैं. वहां पर आप ट्रैवलिंग भी करते हैं. सिर्फ पिछला आईपीएल का सीजन ही 4 जगह पर खेले गए थे, बाकी सब जगह इधर- उधर दौड़ते रहते हैं, मगर बात जब भारत के लिए खेलना की आती है, वो जब बिना चमक दमक वाले देश का दौरा करने की बात आती हैं, तब आपका वर्कलोड सामने आ जाता है. ये गलत बात है.


भारतीय खिलाड़ियों को न करें ज्यादा लाड़
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय खिलाडि़यों को ज्यादा लाड़ प्यार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेटर्स को एक मजबूत मैसेज भेजने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि वर्कलोड और फिटनेस साथ में नहीं आ सकते. अगर आप फिट हैं तो वर्कलोड का सवाल कहां आया.

फीस के नाम पर भूल जाएंगे वर्कलोड
गावस्कर ने कहा कि हम आपको टीम में ले रहे हैं. आपको काफी रिटेनर फीस भी दे रहे हैं. अगर वर्कलोड की वजह से आप नहीं खेल पा रहे हैं तो रिटेनर फीस भी निकालें. तभी बहुत पास लोग वर्कलोड भूलकर खेलने आऐगे.

Share:

PFI के 'मिशन इस्लामिक स्टेट' पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 40 मुस्लिम युवाओं को नोटिस

Sat Nov 12 , 2022
नई दिल्ली: बिहार के पटना में पीएफआई के फुलवारी शरीफ मॉड्यूल मामले में एनआईए ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 40 मुस्लिम युवाओं को नोटिस भेजा है. इनसे एक-एक कर एनआईए दफ्तर में पूछताछ की जानी है. इस मामले में गयासुद्दीन और सोनू नाम के युवक से पूछताछ शनिवार को की गई है. बताया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved