• img-fluid

    ई-मेल आया तो पता चला कि उसका खाता है और उसमें लाखों के ट्रांजेक्शन भी

  • November 12, 2022

    • -जनधन योजना का लाभ दिलाने और टारगेट पूरा करने के नाम पर आठ लोगों के खुलवाए थे खाते

    इंदौर। जनधन योजना का लाभ दिलवाने और टारगेट पूरा करने के नाम पर साथ में क्रिकेट खेलने वाले एक बैंक एजेंट ने अपने आठ साथियों से दस्तावेज लिए थे। बाद में उन्हें कहा कि खाते नहीं खुलवाए हैं, लेकिन उनमें से एक ने फार्म में अपना ई-मेल डाल दिया था। इसके चलते इंडसइंड बैंक से उसे एसएमएस आया तो पता चला कि उसके खाते में लाखों के ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसके बाद उसने ईओडब्ल्यू में शिकायत की। अब जांच हो रही है कि यह ट्रांजेक्शन किसने और क्यों किए।

    ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मूसाखेड़ी निवासी करण भावसार ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की। इसमें कहा कि वह मूसाखेड़ी में कुछ लोगों के साथ क्रिकेट खेलता है। इनमें से दो लोग इंडसइंड बैंक से जुड़े हैं, जिन्होंने कहा था कि वे उसे जनधन योजना में लाभ दिलवा देंगे। इससे उनका टारगेट भी पूरा हो जाएगा। इस तरह उन्होंने आठ लोगों से दस्तावेज लिए और खाता खोलने की बात कही। जब इन लोगों ने पासबुक और एटीएम कार्ड मांगा तो बोले कि तुम्हारा खाता नहीं खुलवाया है। कुछ से तो फार्म पर अंगूठे के निशान लगवाए थे, लेकिन जब फार्म भरे थे तो करण ने फार्म में अपना ई-मेल डाल दिया था।


    एक साल बाद अचानक उसे बैंक से ई-मेल आया, जिसमें खाते की जानकारी के साथ उसके खाते में लाखों के ट्रांजेक्शन की बात पता चली। इन लोगों ने खाते तो खुलवाए थे, लेकिन मोबाइल नंबर इन लोगों के नहीं डाले थे। इसके चलते इन लोगों को खाते की जानकारी नहीं थी। इसके बाद करण बैंक पहुचा और खाता बंद करने के साथ खाते की जानकारी निकाली। इसके बाद उसने मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू में की। अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर खाते क्यों खुलवाए गए और उनमें लाखों के ट्रांजेक्शन किस कारण किए गए। शिकायत में बैंक से जुड़े दो और अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया है। जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि कहीं यह जीएसटी बचाने के लिए किया गया खेल तो नहीं है और इसमें बैक के कर्मचारी तो मिले हुए नहीं हैं।

    Share:

    4 दिसम्बर को जनता को मिलेगा शिवाजी का किला

    Sat Nov 12 , 2022
    प्रतिमा स्थल और किले का काम अंतिम दौर में इंदौर।  एमवाय (MY) से लगे शिवाजी प्रतिमा स्थल (Shivaji Statue Site)  का सौंदर्यीकरण (Beautification) करने के साथ-साथ लेफ्ट टर्न (Left Turn) काम अंतिम दौर में है। 30 नवंबर तक इसे पूरा करने के साथ ही 4 दिसम्बर को इसके लोकार्पण (Inauguration) की तैयारियां चल रही हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved