• img-fluid

    उद्धव ठाकरे गुट से टूटा एक और सांसद, गजानन कीर्तिकर ने शिंदे गुट को किया ज्वॉइन

  • November 12, 2022

    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट से नेताओं को पलायन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. उनकी ठीक से शुक्रवार को एक और सांसद टूटकर शिंदे (Shinde) गुट में चला गया है. अब सांसद गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) ने सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उनकी बालासाहेबंची शिवसेना ज्वॉइन कर ली है. एकनाथ शिंदे अपने गुट के नेताओं द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी कार्यक्रम में गजानन कीर्तिकर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हुए.

    गजानन कीर्तिकर शिंदे गुट में शामिल होने वाले 13वें सांसद हैं. कीर्तिकर का उद्धव को छोड़कर जाना उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. दरअसल कीर्तिकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हिस्सा थे. वहीं सांसद गजानन कीर्तिकर को शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) से निष्कासित कर दिया गया है.

    अब मुंबई के तीन सांसदों में से अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पास एक ही सांसद (अरविंद सावंत) बचे हैं. हालांकि कीर्तिकर का यह कदम हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि वह लगातार शिंदे के संपर्क में थे. वह शिंदे के सीएम बनने के बाद उनके घर गए थे. गणपति उत्सव के दौरान भी कीर्तिकर शिंदे के सरकारी आवास वर्षा गए थे.


    गजानन हाल में लोकाधिकार समिति के महासंग्राम कार्यालय के उद्घाटन में शामिल नहीं हुए थे. असली शिवसेना कौन है? इस पर चुनाव आयोग में सुनवाई से पहले कीर्तिकर का शिंदे से जुड़ना एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है.

    उद्धव गुट के कई MLA-MP संपर्क में: श्रीकांत
    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने 7 नवंबर को दावा किया था कि उद्धव ठाकरे गुट के कुछ विधायक और सांसद हमारे संपर्क में हैं और आने वाले समय में पता चलेगा कि कौन-कहां जा रहा है और किसके संपर्क में है.

    अक्टूबर में नारायण राणे ने किया था दावा
    केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में बयान दिया था और कहा था- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) अब खत्म हो गई है. कोई शिवसेना नहीं बची है. जो 5-6 विधायक बाकी हैं, वे भी साथ छोड़ देंगे. किसी भी समय बीजेपी के साथ आ सकते हैं. 2019 के चुनाव में शिवसेना के 56 विधायक जीते थे, उनमें से सिर्फ 5-6 बाकी रह गए हैं. वे भी साथ छोड़ेंगे. किसी भी समय मेरे संपर्क में आ सकते हैं.

    शिंदे की बगावत से गिर गई थी उद्धव की सरकार
    इसी साल जून में एकनाथ शिंदे ने 40 से ज्यादा विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी. शिंदे का आरोप था कि पार्टी अपनी विचारधारा से हटकर काम कर रही है और बागी विधायकों को तवज्जो नहीं दी जा रही है. बाद में उन्होंने बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और एकनाथ शिंदे नए सीएम बनाए गए. सरकार में देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

    दोनों गुटों को मिले हैं नए चुनाव चिह्न और पार्टी नाम
    महाराष्ट्र की नई सरकार में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया था. जबकि बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने थे. अब आगे बीएमसी चुनाव हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे एक बार फिर आमने-सामने हैं. हाल ही मे दोनों नेताओं ने शिवसेना पर दावा किया था. बाद में चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को नई पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न आवंटित किए थे.

    उद्धव गुट को पार्टी का नाम ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ दिया है और चुनाव चिह्न ‘ज्वलंत मशाल’ (मशाल) मिला है. इसी तरह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को पार्टी का नाम ‘बालासाहेब की शिवसेना’ का दिया है और ‘दो तलवारें और एक ढाल’ चुनाव चिह्न मिला है.

    Share:

    रेलवे में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, स्टेनो, क्लर्क समेत इन पदों पर 500 से ज्यादा वैकेंसी

    Sat Nov 12 , 2022
    नई दिल्‍ली । रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सेंट्रल रेलवे (RRC CR) ने स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमल क्लर्क कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट समेत कई पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मांगे हैं. रेलवे भर्ती (Railway Jobs) की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवार आरआरसी सेंटर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved