• img-fluid

    सफाई के बाद अब IT के क्षेत्र में अव्वल होगा इंदौर, टेक्‍नोलॉजी में हैदराबाद-बेंगलुरू को भी छोड़ देगा पीछे!

  • November 12, 2022

    इंदौर। सफाई के बाद आईटी (IT) के क्षेत्र में भी इंदौर (Indore) अब देश में अव्वल होगा और आने वाले दिनों में बैंगलुरू और हैदराबाद (Hyderabad) को पीछे छोड़ देगा. शहर में आयोजित प्राइड ऑफ एमपी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State Rajeev Chandrasekhar) ने कहा दुनिया में इंडिया आगे बढ़ गया है. पहले दो तीन शहरों में टेक्नोलॉजी के अवसर मिलते थे. अब ये बदल गया है. अब इंदौर के युवाओं में भी वही टैलेंट है जो तकनीकी रूप से विकसित शहरों के युवाओं में है.इसलिए हम इंदौर के युवाओं को आगे लाएंगे और उनकी मदद से इंदौर को आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे.

    समारोह में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रदेशभर की आईटी, आईटीएस, बीपीओ, केपीओ कंपनियों के फॉउण्डर्स और सीईओ को संबोधित किया. उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी (technology) के क्षेत्र में भारत दुनिया के देशों से बहुत तेजी से आगे निकल गया है. दुनिया पहचान गयी है कि तकनीकी क्षेत्र में भारत (India) हमारा नेतृत्व करेगा. अब देश के अधिकतर शहरों को ऐसे अवसर मिलें,इसके लिए हम पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. उसमें इंदौर भी शामिल है. यहां पर भी ग्लोबल स्तर के स्टार्टअप शुरू करने के अवसर मिलें इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.


    प्राइड ऑफ एमपी अवॉर्ड समारोह में प्रदेश के टॉप 25 कंपनी फॉउण्डर्स और सीईओ को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सबसे तेजी से आगे बढ़ते दूसरे 50 कंपनियों के फॉउण्डर्स और सीईओ को भी सम्मानित किया. ये कार्यक्रम इन्वेस्ट इंदौर वर्की और सांसद सेवा संकल्प ने आयोजित किया.

    इंदौर पर दुनिया की नजर
    कार्यक्रम में प्रदेश के आईएएस संजय कुमार शुक्ला,संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, इन्वेस्ट इंदौर के सचिव और वर्की के फॉउण्डर्स सावन लड्ढा और कई नामी कंपनियों के फॉउण्डर्स और सीईओ मौजूद रहे. अवॉर्ड जूरी में आईएएस संजय कुमार शुक्ला, एमपीएसईडीसी के एमडी आईएएस अभिजीत अग्रवाल और इन्वेस्ट इंदौर के सचिव सावन लड्ढा शामिल थे.

    Share:

    7 दिसंबर से पुराने भवन में ही शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र

    Sat Nov 12 , 2022
    नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चल सकता है। शीर्ष सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार का विंटर सेशन पुराने संसद भवन (old parliament house) में ही आयोजित होगा. तारीखों के बारे में अंतिम फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved