• img-fluid

    आधी रात को पेट्रोप पंप पर की तोडफोड़, फायरिंग कर सामान लेकर भागे

  • November 11, 2022
    ग्वालियर। बिजौली थाना क्षेत्र (Bijauli police station area) में एक पेट्रोल पपं पर आधी रात को आधा दर्जन लोगों ने तोडफोड (sabotage) कर दी। पंप संचालक का आरोप है कि हमलावरों ने गोलियां (the attackers fired) भी चलाई और सामान भी लूटकर भाग गए। पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची। फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है।
    बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन में रूप सिंह गुर्जर का हरिलीला नाम से पेट्रोल पपं है। गुरूवार-शुक्रवार की रात को आधा दर्जन हमलावर पेट्रोल पंप पर आए और तोडफोड शुरू कर दी। हमलावर चेहरे पर साफी बांधे हुए थे। उन्होने काफी देर तक वहां हंगामा किया। पंप संचालक रूप सिंह ने बताया कि हमलावरों ने गोलियां भी चलाई है। वह लोग अग्निशमन यंत्र और बेटरी लूटकर ले गए है। पुलिस को खबर मिली तो बिजौली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची।

    कैमरे में दिखे हमलावर
    पुलिस ने जब पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेेक किए तो हमलावर नजर आ गए। हमलावर चेहरे पर साफी बांधे हुए हो। उन्होने पहले तो कुल्हाडी से लेजम काटी फिर मशीन में भी तोडफोड की। काफी देर तक वह पंप पर हंगामा बरपाते रहे।
    पुरानी रंजिश पर तोडफोड
    पुलिस की माने तो पंप संचालक रूप सिंह और राजकुमार गुर्जर के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। जिन लोगों  ने हमला किया उनमें राजकुमार गुर्जर और उसके कुछ साथी भी थे। रूप सिंह ने पुलिस को बताया कि राजकुमार के साथ विनोद, भाई और अन्य कुछ लोग थे।
    इनका कहना है
    पेट्रोल पंप पर कुछ लोगो ने तोडफोड की है। पता चला है कि पंप संचालक की हमलावर से पुरानी रंजिश चल रही है। कैमरें मे हमलावर दिखाई दिए है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
    साधना कुशवाह, थाना प्रभारी बिजौली

    Share:

    हर महीने के तीसरे शनिवार को छात्र शतरंज खेलना सीखेंगे राजस्थान के सभी स्कूलों में

    Fri Nov 11 , 2022
    जयपुर । राजस्थान के सभी स्कूलों में (In All Schools of Rajasthan) हर महीने के तीसरे शनिवार को (On the Third Saturday of Every Month) ‘नो बैग डे’ के दौरान (During ‘No Bag Day’) छात्र (Students) शतरंज खेलना (To Play Chess) सीखेंगे (Will Learn) । इसकी शुरूआत गुरुवार को बीकानेर से हुई। एक समारोह में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved