• img-fluid

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में दक्षिण भारत की पहली और देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

  • November 11, 2022


    बेंगलुरू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर (At Bangaluru’s KSR Railway Station) दक्षिण भारत की पहली और देश की 5वीं (South India’s First and Country’s 5th) वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई (Flagged Off) । यह ट्रेन बेंगलुरु होते हुए चेन्नई से मैसुरु जाएगी।


    देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को मद्रास की राजधानी चेन्नई से तमिलनाडु की राजधानी बेंगलुरु पहुंचने में महज 4 घंटे 30 मिनट लगेंगे, वहीं बेंगलुरु से मैसुरु पहुंचने में इस ट्रेन को 2 घंटे का समय और लगेगा। इस तरह से ये ट्रेन चेन्नई से मैसुरु पहंचने के लिए साढ़े छ घंटे का समय लेगी। आपको बता दें कि चेन्नई से मैसुरु के बीच की दूरी 500 किलोमीटर है।

    रेलवे अधिकारियों के ने बताया कि इस रूट पर पहले से ही, बेंगलुरु और चेन्नई के बीच कई ट्रेनें हैं, जिनमें शताब्दी एक्सप्रेस, वृंदावन एक्सप्रेस, मास डबल-डेकर, गुवाहाटी एक्सप्रेस, लालबाग एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, कावेरी एक्सप्रेस और चेन्नई मेल, लेकिन ‘वंदे भारत’ अपनी गति और सुविधाओं को देखते हुए बेहद शानदार है। उन्होंने कहा कि ट्रेन यात्रा के समय को कम करने और यात्रा का एक नया अनुभव देने में मदद करेगी।

    रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, “ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर सकती है। अगर पूरी क्षमता से चलाई जाती है, तो ट्रेन सिर्फ तीन घंटे में बेंगलुरु से चेन्नई को छू सकती है।” एक अधिकारी ने बताया, “यह समान संख्या में कोचों के पारंपरिक शताब्दी से कहीं अधिक बेहतर है।”

    अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई में स्थित रेलवे की एक उत्पादन इकाई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने इस ट्रेन को विकसित किया है, जिसमें बेहतर एक्सीरिलेशन और गाड़ी की गति को कंट्रोल में रखने के लिए एक बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम है। सभी कोच के दरवाजे स्वचालित हैं, जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन के उद्देश्य से ऑन-बोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं। अधिकारियों ने कहा कि कार्यकारी वर्ग में घूमने वाली कुर्सियां हैं।

    Share:

    विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये जबकि हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपये बरामद

    Fri Nov 11 , 2022
    नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बताया कि विधानसभा चुनावों से पहले (Before Assembly Elections) गुजरात में (In Gujarat) 71.88 करोड़ रुपये (Rs. 71.88 Crore), जबकि हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) 50.28 करोड़ रुपये (Rs. 50.28 Crore) बरामद हुए (Recovered) । चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved