नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान एशिया के दो ऐसे मुल्क हैं, जिन्हें एक साथ आजादी मिली. हालांकि, जहां भारत तेजी से आर्थिक विकास की ओर बढ़ता चला गया. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान बदहाली, बेरोजगारी और पिछड़ेपन के रास्ते पर चलते हुए दूर निकल गया. दोनों मुल्कों को आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं. मगर अर्थव्यवस्था से लेकर विकास तक के पैमाने पर अगर India Pakistan की तुलना की जाए, तो मालूम जान पड़ता है कि दोनों के बीच लंबा गैप है.
ये गैप अर्थव्यवस्था, विकास, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि शिक्षा जैसी बुनियादी चीजों में भी देखने को मिलता है. शिक्षा के क्षेत्र में तो भारत ने एक लंबी छलांग लगाई है. मगर पाकिस्तान अभी कछुए वाली धीमी चाल ही चल रहा है. इस बात की तस्दीक हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट कर रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही QS Asia University Rankings 2023 जारी की गई है. इस रैंकिंग के जरिए मालूम पड़ता है कि एशिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं.
QS Asia Rankings को तैयार करने के लिए एकेडमिक और इंप्लॉयर की छवि, पीएचडी डिग्री वाले स्टाफ की संक्या और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की संख्या को शामिल किया गया है. क्यूएस एशिया रैंकिंग को देखने से पता चलता है कि एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में भारत के 7 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान के महज 2 शिक्षण संस्थानों को जगह मिली है. ऐसे में आइए एक टेबल के जरिए पूरी रैंकिंग को देखते हैं.
QS Rankings में पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटीज
क्यूएस एशिया रैंकिंग को देखने के बाद ये मालूम होता है कि पाकिस्तान की दो यूनिवर्सिटीज को टॉप 100 में जगह मिली है, जबकि टॉप 200 में सिर्फ 7 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. वहीं, अब भारतीय यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग को देखा जाए.
QS Rankings में भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
वैसे तो भारत की कुल मिलाकर 19 यूनिवर्सिटीज टॉप 200 में जगह दी गई है. मगर इस टेबल में टॉप 10 को ही रखा गया है. टेबल को देखने से मालूम चलता है कि टॉप 100 में भारत की 7 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. पूरी टेबल देखने के लिए QS Asia World Rankings 2023 लिंक पर क्लिक करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved