• img-fluid

    SBI यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलती, वरना एक झटके में खाली हो जाएगा एकाउंट

  • November 11, 2022

    नई दिल्ली। इंटरनेट (Internet) ने हमारे बहुत से काम को आसान कर दिया है. मगर कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों को ठगने में स्कैमर्स इंटरनेट और स्मार्टफोन (scammers internet and smartphone) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दिनों एक मैसेज कई SBI बैंक होल्डर्स को भेजा जा रहा है. इस मैसेज को SBI के नाम पर भेज कर फ्रॉडस्टर्स लोगों से पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कह रहे हैं.

    दरअसल, फ्रॉडस्टर्स आम जनता को फंसाने के लिए ऐसा जाल बिछाते हैं कि उसमें यूजर्स आसानी से फंस सकते हैं. चूंकि, एसबीआई यूजर्स की संख्या ज्यादा है ऐसे में उन्हें फंसाने के लिए फ्रॉडस्टर्स ने चाल चली है.


    फिशिंग मैसेज भेज रहे स्कैमर्स
    इस मैसेज में लिखा है कि ‘डियर कस्टमर, आपका SBI YONO अकाउंट आज बंद हो गया है. तुरंत संपर्क करें और अपना पैन नंबर अपडेट करें.’ ऐसा मैसेज मिलने पर यूजर परेशान हो सकता है और गलती से फ्रॉडस्टर (fraudster by mistake) के जाल में फंस जाएगा. PIB ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि ये मैसेज फेक है.

    इस तरह के मैसेज या मेल पर आपको रिप्लाई नहीं करना चाहिए. अगर आपको ऐसा कोई मेल या मैसेज मिलता है, तो इसकी जानकारी आप report.phishing@sbi.co.in पर शेयर कर सकते हैं. ध्यान रहें कि आपको कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी अनजान व्यक्ति से शेयर नहीं करना चाहिए.

    Share:

    महाराष्ट्र : भोगावती नदी में मिली जिलेटिन की छड़ें, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

    Fri Nov 11 , 2022
    मुंबई । रायगढ़ जिले (Raigarh District) के पेन के पास भोगवती नदी (Bhogavati River) में बड़ी मात्रा में मिली जिलेटिन की छड़ों (gelatin sticks) को शुक्रवार सुबह डिफ्यूज (Diffuse) कर दिया गया। नदी में मिली इन जिलेटिन की छड़ों को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। मामले की गहन छानबीन चल रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved