इंदौर। लसूडिय़ा थाने में हनी ट्रैप का मामला पकड़े जाने के बाद एक और मामला देहात क्षेत्र में भी सामने आया है। गौतमपुरा में एक किसान को ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर लाखों रुपए ऐंठ चुकी थी। हनी ट्रैप की तर्ज पर काम करने वाली उज्जैन की मां-बेटे ने गौतमपुरा के ग्राम कुलाला में रहने वाले वीरेंद्र कालोटा से जान-पहचान बढ़ाई और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए उससे दो लाख वसूल लिए थे।
यही नहीं मां-बेटी का लालच और बढ़ा और उसने एक किसान को ब्लैकमेल करते हुए दो लाख की मांग की और जब किसान ने विरोध किया तो मां-बेटी ने मिलकर उज्जैन स्थित थाने पर किसान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। देहात एसपी भगवत सिंह विरदी ने बताया कि महिला अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है, जिनमें उज्जैन के दो तथा इंदौर के तुकोगंज थाने में बलात्कार के 3 झूठे मामले दर्ज करवाए थे। कल रात को उज्जैन स्थित एक ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने बबीता नामक महिला को गिरफ्तार किया है, वही मां-बेटे की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि इसी तरह का मामला पिछले दिनों लसूडिय़ा थाने में भी सामने आया था ,जिसमें मां बेटे की गिरफ्तारी हुई है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved