अशोकनगर। बुधवार को नवीन गल्ला मंडी में धान की डाक बोली के दौरान किसानों और व्यापारियों में विवाद हो गया। कुछ किसानों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट कर दी, बाद में मंडी सचिव के साथ व्यापारी सिटी कोतवाली पहुंचे और इसकी शिकायत की। विवाद के कारण हजारों क्विंटल उपज की डाक बोली नहीं हो पाई। किसानों का आरोप है कि व्यापारी एक राय होकर धान की कम बोली लगा रहे हैं।
नवीन गल्ला मंडी में दोपहर 1 बजे डाक बोली शुरू हुई। 15 मिनिट बाद ही विवाद के दौरान कुछेक किसानों ने व्यापारी मनोज जैन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। नाराज व्यापारियों ने डाक बोली बंद कर दी। डाक बोली बोल रहे मंडी कर्मचारी ने इसकी सूचना मंडी सचिव को दी, जिसके बाद मंडी सचिव भागीरथ प्रसाद मंडी में पहुंचे और विवाद सुलझाने की कोशिश की लेकिन किसान अधिक दाम लगाने को लेकर अड़े हुए थे, जिससे डाक बोली शुरू नहीं हो पाई।
इनका कहना है…
किसानों ने व्यापारी को मारा जिसका बचाव कर उसे सुपरवाइजर के माध्यम से सुरक्षित ऑफिस में पहुंचाया। किसानों का यह आरोप भी गलत है कि भाव में कोई कमी है। जैसी धान की क्वालिटी होती है वैसा ही कृषक को भाव मिल रहा है।
भागीरथ प्रसाद , मंडी सचिव
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved