• img-fluid

    मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों से आमजन परेशान

  • November 10, 2022

    • लोगों से करते हैं अभद्र व्यवहार

    विदिशा। विगत कुछ समय से मेडीकल कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं निरंतर आमजनों से अभद्र व्यवहार करते जा रहे है जिससे शहर का माहौल दिनप्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है मेडिकल कॉलेज व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया है। ज्ञापन में कहा गया कि समीप ही खेल परिसर गल्र्स कॉलेज उत्कृष्ट विद्यालय एवं अन्य स्थल शहर के सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देते हुये देश विदेश मे शक्ति अर्जित करने के लिये दृड़ संलल्पित है।
    प्रतिभाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है : उसी कड़ी मे मेडीकल कॉलेज के छात्र भी यदि सुचारू रूप से सच्ची लगन एवं मेहनत से अध्ययन करें तो नि:संदेह उच्चतम स्तर के डॉक्टर यहां भी बनेगें किन्तु चिंताजनक बात यह है कि कुछ बिगड़े छात्र आये दिन मादक पदार्थो का सेवन कर मारपीट एवं लड़ाई, झगड़ा करते हैं, जिससे मेडीकल कॉलेज के प्रतिभावनाएं एवं छात्रों के भविष्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा इसलिए नितांत आवश्यक है कि मेडीकल कॉलेज के जो भी छात्र आसामाजिक गतिविधियों मे लिप्त उनके विरूद्ध कठौर कार्यवाही कर कॉलेज से निकाला जाए। तथा प्रदेश से किसी अन्य कॉलेज मे नानांतरण किया जायें क्योंकि 5 नवम्बर रात्री मेडिकल कॉलेज के पास मेन रोड पर जो घटना घटित हुई है।



    शहरवासियों में जमकर आक्रोश
    कुछ छात्रों स्वामी विवेकानंद पर खुले आम वियर, शराब, सिगरेट का सेवन करते हैं जिससे हमारी शहर की शिष्टता पर गहरा आघात पहुंच रहा है। इसलिये उक्त क्षेत्र मे पुलिस चौकी की भी स्थापना जरूरी है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि एसआई पवार द्वार पीडित पक्षकारों को धमकाया जा रहा है कि हम भी केस कायम कर देगें जिससे शहर के नागरिकों में काफी आकोश है । ज्ञापन देने वालों ने कहा है कि समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर शीघ्र निराकरण किया जाए। अन्यथा सात दिवस के अंतराल विदिशा बंद या शांति पूर्ण आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा।

    Share:

    हमीदिया हादसे के सालभर बाद डॉक्टरों से छिना मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था का जिम्मा

    Thu Nov 10 , 2022
    सरकार ने सिविल विंग के लिए 121 पदों की मंजूरी दी भोपाल। प्रदेश सरकार ने एक साल पहले राजधानी के हमीदिया अस्पताल परिसर के कमलना नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में आगजनी से बच्चों की मौत से सबक लेकर व्यवस्था बदल दी है। अब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में निर्माण और अनुरक्षण कार्य का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved