मुंबई पहुंचकर ताबड़तोड़ करना पड़ी अफसरों को तैयारी – मध्यप्रदेश में निवेश की संभावना पर प्रजेंटेशन के साथ इंदौरी समिट का न्योता भी
इंदौर। जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के दो बड़े आयोजन इंदौर में होना है, जिसके मद्देनजर कल भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान {Chief Minister Shivraj Singh Chouhan} ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए फ्रेंड्स ऑफ एमपी से चर्चा की और उनके सुझावों पर अमल का भरोसा भी दिलाया। दूसरी तरफ आज 11 घंटे तक मुख्यमंत्री का मुंबई में प्रवास रहेगा और इस दौरान तीन दर्जन जाने-माने उद्यमियों के साथ उनकी चर्चा होगी। रिलायंस, महिन्द्रा, बिडला, हिन्दुस्तान युनिलीवर से लेकर दिग्गज फार्मा कम्पनियों के चेयरमैन, सीईओ, डायरेक्टरों के साथ मीटिंग होना है। कल मुंबई पहुंचकर एमपीएसआईडीसी के अफसरों ने आज के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
इन दोनों बड़े आयोजनों को लेकर भोपाल स्तर पर कोई विशेष तैयारियां नहीं की गई थी। इसी के परिणाम स्वरूप प्रमुख सचिव से लेकर एमडी के तबादले किए गए। एमपीआईडीसी के नए एमडी मनीष सिंह भी कल शाम मुंबई पहुंचे और आज इन आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। होटल ताज प्रेसिडेंट में यह आयोजन रखा गया है। मिनट-टू-मिनट शेड्यूल के मुताबिक सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री मुंबई पहुंचेंगे और फिर सवा 11 बजे से उनकी वन-टू-वन मीटिंग शुरू होगी। सबसे पहले महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के एमडी डॉ. अनीष शाह, उसके बाद हिन्दुस्तान युनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता, रिलायंस इंडस्ट्री के डायरेक्टर धनराज नथवानी, बीपीसीएल के वीआरके गुप्ता से चर्चा के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इन्फोबिन्स लिमिटेड की ओपनिंग सेरेमनी और मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट की संभावना पर चर्चा के बाद लंच और फिर स्थानीय मीडिया से चर्चा मुख्यमंत्री करेंगे। तत्पश्चात आदित्य बिड़ला ग्रुप, टाटा सन्स के अलावा जानी-मानी फार्मा कम्पनियों के सीईओ, चेयरमैन और एमडी से भी निवेश को लेकर चर्चा की जाएगी और उन्हें इंदौरी समिट का न्योता भी देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved