• img-fluid

    नेपाल बॉर्डर तक जाकर टीम ने जुटाई चादर गैंग की जानकारी

  • November 10, 2022

    • मल्हारगंज क्षेत्र में शोरूम से उड़ाई थीं 22 लाख की महंगी घडिय़ां

    इन्दौर। शोरूम से लाखों की घडिय़ां चोरी होने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस टीम नेपाल बॉर्डर तक जाकर चादर गैंग के दो बदमाशों की जानकारी जुटा लाई है। हालांकि आरोपी अभी हाथ नहीं आए हैं। कुछ माह पहले एमजी रोड पर मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा वॉच कंपनी के शोरूम में चोरी हुई थी। पुलिस ने फुटेज खंगाले तो पता चला कि यह वारदात चादर गैंग ने की है। वे दुकान के बाहर चादर ओढक़र सोए थे और रात में शटर उचकाकर 500 से अधिक महंगी घडिय़ां चुराकर ले गए थे। दुकान मालिक संदीप सोनी के अनुसार घडिय़ों की कीमत 22 लाख रुपए थी।


    एडीसीपी जयवीरसिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस टीम गिरोह की तलाश में जुटी है। एक टीम को फुटेज लेकर नेपाल बॉर्डर तक भेजा गया था। फुटेज के आधार पर दो मुस्लिम युवकों की पहचान हुई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह गैंग घोड़ासन की है। इसके पहले भी इंदौर में इसने आईफोन शोरूम एमजी रोड से लाखों के मोबाइल चुराए थे। एक अन्य वारदात महू नाका पर घड़ी शोरूम में की थी। यह गैंग घड़ी और मोबाइल के बड़े शोरूम में वारदात करती है और चोरी का माल नेपाल में बेचती है।

    Share:

    तीन दिन में तीन हजार चालान, ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर फिर से सख्ती

    Thu Nov 10 , 2022
    अमानक नंबर प्लेट वालों को भी रोक रही यातायात पुलिस इंदौर। यातायात पुलिस ने एक बार फिर शहर में कार्रवाई तेज कर दी है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह से देर शाम तक यातायात पुलिस की अलग-अलग टीमें वाहनों पर कार्रवाई कर रही हैं। यातायात पुलिस ने पिछले तीन दिन में तीन हजार से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved