इस समय भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza)और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) की शादी टूटने के खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। यहां तक कि सानिया (Sania Mirza)और शोएब कथित तौर पर अलग होने का फैसला कर रहे हैं। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शोएब मलिक किसी दूसरी महिला को डेट कर रहे हैं, यही कारण है कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपनी राहें जुदा करने का फैसला ले लिया है।
विदित हो कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले सानिया मिर्जा की बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को डेट करने की अफवाह उड़ी थी। तब भी दोनों ने कभी भी अटकलों की पुष्टि नहीं की थी। करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण: सीजन 5 में सानिया ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved