• img-fluid

    ट्विटर ने प्रधानमंत्री मोदी समेत कई मंत्रियों के अकाउंट्स को दिया ‘Official’ लेबल, फिर कुछ ही देर में हटा दिया

  • November 10, 2022

    नई दिल्‍ली । ट्विटर (Twitter) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत कई और मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं के हैंडल में “Official” लेबल जोड़ा. हालांकि कुछ देर बाद ही ट्विटर ने यह लेबल हटा दिया. ट्विटर ने पीएम और गृहमंत्री के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सचिन तेंडुलकर के ट्विटर हैंडल पर भी लेबल जोड़ दिया था. वैसे ट्विटर यह फीचर इसलिए जोड़ रहा है ताकि ट्विटर ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच अंतर किया जा सके.

    ऐसा कहा जा रहा है कि जिन Verified Twitter Handle के नीचे “Official” लिखकर आ रहा है, उनसे 8$ नहीं लिए जाएंगे, लेकिन जब तक फीचर आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हो जाता, इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल कंपनी या एलॉन मस्क ने इस official टैग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. आने वाले समय में इसपर ज्यादा जानकारी आ सकती है.


    ब्लू टिक ही ज्यादा अच्छा लग रहा: मस्क
    ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी इस ग्रे लेबल को टेस्ट कर रही है. इसको लेकर पुरानी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिनलोगों के पास पहले से वेरीफाइड अकाउंट्स हैं, केवल उनके लिए ही ग्रे कलर में ऑफिशियल का टैग आएगा.

    ट्विटर का ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है. टेस्टिंग के दौरान कई अकाउंट्स में ये टैग देखने को मिला, लेकिन अब इस टैग को हटा लिया गया है. अब किसी भी अकाउंट के नीचे ऑफिशियल लिखा नहीं आ रहा है. एलॉन मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में बताया है कि इस टैग को उन्होंने बंद कर दिया है. ब्लू टिक को ही उन्होंने ज्यादा अच्छा बताया है.

    इसलिए दिया जा रहा है Official लेबल
    ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्वीट किया- ‘बहुत से लोगों ने पूछा है कि आप ब्लू चेकमार्क वाले Twitter Blue सब्सक्राइबर्स और Official के रूप में वैरिफाइड अकाउंड के बीच अंतर कैसे कर पाएंगे? यही वजह है कि हम ‘Official’ की शुरुआत कर रहे हैं.’

    उन्होंने आगे बताया कि पहले से वैरिफाइड सभी अकाउंट्स को ‘Official’ लेबल नहीं मिलेगा. लेबल को खरीदा भी नहीं जा सकेगा. जिन अकाउंट्स को यह लेबल मिलेगा, उनमें सरकारी खाते, कॉमर्शियल कंपनियां, बिजनेस पार्टनर, प्रमुख मीडिया आउटलेट, पब्लिशर्स और कुछ हस्तियां शामिल हैं.

    उन्होंने कहा कि New Twitter Blue में आईडी वैरिफिकेशन शामिल नहीं है. यह एक पेड सब्सक्रिप्शन है, जो ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करती है. हम अकाउंट्स के टाइप के बीच अंतर करने के तरीकों पर प्रयोग करना जारी रखेंगे.

    यह है ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन प्लान
    ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पिछले दिनों कहा था कि ब्लू टिक के लिए आपको पैसा देना होगा. वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर यानी कि करीब 660 रुपये देने होंगे. हालांकि इस फैसले का विरोध भी हुआ लेकिन मस्क ने कह दिया है शिकायत करते रहिए जेब तो ढीली करनी ही पड़ेगी.

    Share:

    EWS पर SC के फैसले से BJP को होगा चुनावी फायदा, जानिए पूरा गणित!

    Thu Nov 10 , 2022
    नई दिल्ली! आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS को 10 फीसदी आरक्षण को लेकर हाल ही में दिए गए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से आगामी चुनाव (upcoming elections) पर भी असर दिखाई देने वाला है। आपको बता दें कि गुजरात, हिमाचल में विधानसभा चुनाव और दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन से पहले सुप्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved