img-fluid

खंडवा में असामाजिक तत्वों ने हनुमान और शिव मंदिर में की तोड़फोड़, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश

November 10, 2022

खंडवा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) और शिव मंदिर (Shiva Temple) में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला रामनगर स्थित शिवराज नगर मल्टी (Shivraj Nagar Multi) का है. यहां हनुमान मंदिर में हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. सुबह जब लोग दर्शन करने पहुंचे तब इस घटना का पता चला. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए. हिंदू संगठन ने कहा कि अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो वह आंदोलन करेंगे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.


पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
खंडवा के राम नगर क्षेत्र में स्थित शिवराज नगर मल्टी में हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग को किसी बदमाश ने खंडित कर दिया. इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सुबह जब लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे तो देखा कि हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग के साथ किसी ने तोड़फोड़ की. सूचना मिलते ही रामनगर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की तलाश शुरू की. वहीं घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने आक्रोश जताया. बता दें कि रामनगर के पास शिवराज नगर मल्टी में भगवान हनुमान और शंकर भगवान का मंदिर है. प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह रहवासी मंदिर में पूजा करने पहुंचे. यहां मूर्ति और शिवलिंग को टूटा हुआ देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने शांति बनाने की अपील की
हिंदू संगठन बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर मूर्तियों के खंडित फोटो वायरल कर दिए. इसके बाद मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई. हिन्दू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शिवराज नगर मल्टी पहुंचे. हिंदू जागरण मंच के माधव झा ने बताया कि हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को पुलिस जल्द पकड़े. अगर ऐसा नही हुआ तो सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इस मामले में रामनगर चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े का कहना है कि मूर्ति खंडित होने की सूचना मिली थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है, जल्द ही आरोपियों के बारे में पता कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Share:

जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आपस में भि़ड़ी यात्री बस, तीन की मौत, 17 लोग घायल

Thu Nov 10 , 2022
जम्‍मू-कश्‍मीर। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे (Jammu-Pathankot National Highway) पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. सांबा जिले में एक यात्री बस दूसरी बस से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए हैं. घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर (condition critical) बनी हुई है. जानकारी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved