• img-fluid

    राय और भाग्यश्री का नया गीत ‘घर आजा लुधियनवा छोड़ के’ रिलीज

  • November 10, 2022

    भोजपुरी इंडस्ट्री (bhojpuri industry) की बेहतरीन सिंगर प्रीति राय के गाए सभी गीत आज यूट्यूब (youtube) पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनकी आवाज में ऐसा जादू है कि दर्शक उनकी ओर खिंचे चले जाते हैं। अब प्रीति राय का नया गीत ‘घर आजा लुधियनवा छोड़ के’ (ghar aaja ludhiyanava chhod ke) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स (Worldwide Records) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है। गीत को भोजपुरी इंडस्ट्री की टेलेंटड एक्ट्रेस भाग्यश्री यादव(तान्या) पर फिल्माया गया है। जिन्होंने में इंडस्ट्री में कदम रखते ही कई भोजपुरी गीतों में परफॉर्म करके अपनी एक अलग पहचान बना ली है। गाने में भाग्यश्री की अदाओं को देखकर फैंस दिल पर हाथ रख रहे हैं।



    गाने में भाग्यश्री अपने पति को लुधियाना छोड़कर वापस आने को कह रही है कि जवानी ता तू धर ले बाड़ा नैन जहां बा लगाईला बाड़ा तीर उठाता धिहरा में आग जलता ब जियरा तू हमसे मुह कहे गइला मोड़ तोहरे अंगनवा ना खानके कंगनवा के राजा जल्दी अनवा घर लुधियनवा छोड़ के।

    गाने में भाग्यश्री की परफॉर्मस देख के ऐसा लगा रहा है कि मानो स्वर्ग से कोई अप्सरा धरती पर आ गई हो।

    ‘घर आजा लुधियनवा छोड़ के’ गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार है, सोनू सरगम आरा लेखक हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। वही निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है। कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन की है। गाने के डीओपी प्रिंस सिंह जानू और पिंटू वर्मा है। मेकअप पंकज सोनी और एडिट पप्पू वर्मा ने किया है।

    Share:

    मार्गशीर्ष माह हो चुका है शुरू, इस महीने करे ये उपाय, भगवान श्री कृष्‍ण की बरसेगी कृपा

    Thu Nov 10 , 2022
    नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में हर माह का अपना अलग महत्व (Importance) है. हर माह किसी न किसी देवता को समर्पित होता है और उस माह में उन देवता की पूजा-उपासना (worship) से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के अनुसार मार्गशीर्ष (Margashirsh)का महीना भगवान श्री कृष्ण (lord shree krishna) को समर्पित है. इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved