बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Ranbir-Alia) बीते रविवार को प्यारी सी बेटी (daughter) की मां बन चुकी हैं। जब से आलिया ने बेटी को जन्म दिया है, तभी से ही उनकी बेटी की मॉर्फ्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि ज्यादातर लोग जानते हैं कि ये तस्वीरें रणबीर और आलिया (Ranbir-Alia)की बेटी की असली तस्वीरें नहीं है। फैंस रणबीर और आलिया से बेटी की असल झलक दिखाने की भी अपील कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। इसके कुछ समय बाद ही आलिया ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की भी जानकारी दी थी। अब आलिया भट्ट मां बन गई हैं और बेटी के जन्म से पूरे कपूर परिवार और भट्ट परिवार में ख़ुशी की लहर है। फैंस भी इस खबर के सामने आने के बाद काफी खुश हैं और बच्ची की पहली झलक का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved