भोपाल: उज्जैन में भव्य महाकाल लोक (Grand Mahakal Lok in Ujjain) के बाद अब भोपाल में कैलाश मानसरोवर धाम (Kailash Mansarovar Dham in Bhopal) बनाया जा रहा रहा है. इसमें शिवलोक ,विष्णुलोक और गौलोक होगा. फिलहाल यहां पर शिव लोग का निर्माण किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि शिवलोक में भारत की पहली 51 फीट की भगवान शिव की पाषाण प्रतिमा होगी. जिसका निर्माण लगभग 75% पूरा हो चुका है. यह 150 टन वजनी होगी, जिसका उड़ीसा के कारीगर निर्माण कर रहे हैं.
शिवलोक में विशाल 11 फीट का शिवलिंग बनाया गया है. जिसके अंदर 1008 छोटे शिवलिंग विराजित होंगे. इसके साथ ही एक भव्य कैलाश पर्वत का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित होंगे. उनकी प्रतिमा 12 ज्योतिर्लिंग के स्वरूप की ही होंगी. यह बाहर से पहाड़ की तरह दिखाई देगा और अंदर गुफा की तरह होगी.
शिवलोक में प्रवेश के लिए विशाल नन्दी गेट जो 21 फीट ऊंचा और 25 फीट लम्बा रहेगा. नंदी जी के नीचे से शिवलोक में प्रवेश किया जा सकेगा. नंदी गेट के दोनों तरफ सुन्दर नाग कन्या का निर्माण किया जा रहा है. नाग कन्या का जल नन्दी जी के चरणों में एक नहर के रूप में विकसित किया जा रहा है. नन्दी गेट के साथ-साथ दोनों तरफ डमरू गेट एवं शंख गेट होंगे. शिवलोक की प्राण प्रतिष्ठा 26 जनवरी 2023 से 03 फरवरी 2023 के बीच कराए जाने की तैयारी है.
जानिए विशेषताएं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved