img-fluid

गुजरात AAP चीफ इटालिया-मनोज सोरठिया किस सीट से लड़ेंगे चुनाव, केजरीवाल ने किया ऐलान

November 09, 2022

नई दिल्ली: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) में आम आदमी पार्टी के राज्य इकाई के मुखिया गोपाल इटालिया किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ऐलान किया कि गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत की कतारगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, उन्होंने मनोज सोरठिया के भी करंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है. गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से ओर प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी. दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं.’

AAP 130 से अधिक उम्मीदवारों का कर चुकी है ऐलान
आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब तक गुजरात चुनाव के लिए अपने 130 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पाटीदार कोटे के पूर्व नेता अल्पेश कथीरिया समेत 12 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली है. बता दें कि गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर महीने में क्रमश: एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पार्टी ने पिछले साल सूरत नगर निगम में 27 सीटें जीती थीं.


गुजरात में केजरीवाल ने मंगलवार को किया था रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात के केशोद में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात में 27 साल शासन किया है और अब लोगों को उनकी आम आदमी पार्टी को पांच साल के लिए मौका देना चाहिए. केजरीवाल ने चुनावी राज्य के अपने पांच दिवसीय दौरे के आखिरी दिन यानी मंगलवार को जूनागढ़ जिले में रोड शो किया और कहा कि अगर आप सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह अगली बार वोट नहीं मांगेंगे. उन्होंने जूनागढ़ जिले के केशोद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब हम गुजरात में सरकार बनाएंगे, तो मैं आपके भाई और आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में आपके परिवार की जिम्मेदारी लूंगा. सबसे पहले महंगाई को खत्म करने की जरूरत है. न तो भाजपा और न ही कांग्रेस महंगाई के बारे में बोलती है.’

Share:

ग्रहण खत्म होने के बाद रणजीत हनुमान मंदिर में हुआ दीपदान

Wed Nov 9 , 2022
हजारों महिलाएं घर से दीप लाईं और कृत्रिम कुंड में किया दान इंदौर।  कल कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima) पर चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) समाप्त होते ही मंदिरों (temples) में दर्शन को भक्त उमड़ पड़े। रणजीत हनुमान मंदिर (ranjit hanuman temple) का नजारा ही कल कुछ अलग था, जहां एक कृत्रिम कुंड में दीपदान (lamp)  करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved