• img-fluid

    गुलावट, हातोद, अजनोद मार्ग की मरम्मत तक के लिए नहीं मिल रहे ठेकेदार

    November 09, 2022

    • बारिश के पहले पांच गांवों की जर्जर सडक़ों की मरम्मत के लिए 2 करोड़ का बजट पर

    इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। बारिश के बाद ग्रामीण मार्गों को पेंच रिपेयर कर दुरुस्त बनाया जा रहा है। साथ ही जिन मार्गों की हालत जर्जर हो रही है, उनका नवीनीकरण किया जाएगा। ऐसे 5 मार्गों पर 2 करोड़ 12 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बारिश से पहले मार्गों को दुरुस्त करने के लिए निविदाएं भी बुलाई जा चुकी हैं।

    ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ की देखभाल व मरम्मत का काम लोक निर्माण विभाग के जिम्मे रहता है। गुलावट पहुंच मार्ग के साथ ही हातोद व अजनोद मार्ग जर्जर हो रहा है। विभाग बारिश के पहले से इस मार्ग की मरम्मत के लिए ठेकेदार ढूंढ रहा है। यहां पर ग्रामीणों के अतिक्रमण, पानी निकासी की जगह नहीं होने से ठेकेदार इस काम को करना नहीं चाहते। लोक निर्माण विभाग ने पांचवीं बार मरम्मत के लिए निविदाएं बुलाई हैं। इसके साथ ही बड़ा बांगड़दा से सोनगीर तक 11 किलोमीटर मार्ग की मरम्मत का भी प्रावधान किया गया है। विभाग ने इन कार्यों के लिए 4 महीने का समय निर्धारित किया है, ताकि बारिश से पहले ग्रामीण मार्ग सरपट बन जाएं। वहीं अन्य जजर्र सडक़ों की मरम्मत का काम भी शुरू किया जाएगा, क्योंकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


    धूल और गिट्टी से परेशान
    ग्रामीण क्षेत्रों में किसान दूध और सब्जी के लिए रोज आवाजाही करते हैं। मार्ग खराब होने से यहां धूल के गुबार उठ रहे हैं और गड्ढे होने के कारण गिट्टी ग्रामीणों को चोटिल कर रही है।

    जनवरी से मरम्मत होगी शुरू
    निविदाएं बुलाई गई हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर मार्ग की मरम्मत कर डामर की लेयर बिछाई जाएगी। गुलावट, अजनोद मार्ग के लिए भी ठेकेदार की तलाश जारी है। जल्द ही ग्रामीणों के आवागमन के लिए सरपट मार्ग तैयार कर दिया जाएगा।
    एस एन सोनी, कार्यपालन यंत्री ,लोक निर्माण विभाग

    यहां होगी मरम्मत, सरपट बनेगा मार्ग
    बड़ा बांगड़दा, बुढ़ानिया,
    लिंबोदागारी, सोनगीर 47 लाख
    सुमठा, गंगाजलखेड़ी, बनेडिय़ा 115 लाख
    धरमपुरी, सोलसिंदा 10 लाख
    गुलावट पहुंच मार्ग 20 लाख
    हातोद, अजनोद 10 लाख

    Share:

    न्यूजीलैंड खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी, आंकड़े खुद देते हैं गवाही

    Wed Nov 9 , 2022
    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की कोशिश रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश करें. दोनों टीमों के कई खिलाड़ी जबर्दस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं, जो अकेले दम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved