img-fluid

Siddhartha Chetanya Kashyap ने कहा, फीफा वर्ल्ड कप के माध्यम से विश्व मंच पर प्रस्तुति देने का सपना हुआ पूरा

November 09, 2022

सिद्धार्थ काश्यप ने बताया कि फीफा के माध्यम से विश्व मंच पर प्रस्तुति देने का उनका सपना हुआ पूरा है और गर्व महसूस हो रहा है। अगली प्रस्तुति दुबई और फिर लंदन में होगी, लेकिन इन आयोजनों के दौरान अन्य देशों के कलाकार भी साथ में प्रस्तुति देंगे। कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड का सबसे बड़ा और मुख्य स्टेडियम लुसेन है, जहां करीब 80 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसी स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बीच बॉलीवुड संगीत समारोह के माध्यम से सबसे पहली प्रस्तुति ही श्री काश्यप के बैंड के द्वारा दी गई।

संगीतकार श्री काश्यप ( Kashyap) ने बताया कि उनके बैंड के द्वारा भारतीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्रों के फ्युजन के साथ अभिनव प्रस्तुतियां दी थी। इसमें सितार, वायलीन, बांसुरी, ड्रम, गिटार, की-बोर्ड और विभिन्न परक्शन के इंस्टूमेंट जिनमें ढोल, बगल बच्चा आदि वाद्य यंत्रों का उपयोग किया गया, जिसे उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों ने खूब सराहा। यहां करीब सवा घंटे के दौरान 8 ट्रेक पर प्रस्तुति दी। इसमें मुख्य रूप से दो रही, जिसमें कतर एयरवेज और फीफा की थीम को भारतीय वाद्य यंत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। खास बात यह है कि टीम में जो दस सदस्य शामिल थे, उनमें से चारों मध्यप्रदेश और मालवा के रहे।



काश्यप ( Chetanya Kashyap) ने कहा कि मुंबई मेरी कर्म भूमि है और रतलाम जन्म भूमि। उन्होने हायर सेकंडरी तक की शिक्षा रतलाम में प्राप्त की। संगीत में रूचि होने से बचपन में उनके द्वारा संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अशोक देसार जी से प्राप्त की। उसके बाद वह मुंबई चले गए। उनके रोल मॉडल लक्ष्मीकांत प्यारेलालजी के प्यारेलालजी है, जिनके माध्यम से उन्हे संगीत की दुनिया को बहुत सीखने और समझने को मिला है। उनके साथ सुप्रसिद्ध संगीतकार और भजन गायक रविंद्र जैन से भी उनके द्वारा संगीत की शिक्षा ली गई।

फीफा में प्रस्तुति के चयन को लेकर उन्होने बताया कि मुंबई में उनके बैंड द्वारा एक प्रस्तुति दी गई थी, जिसके वीडियो फीफा के अधिकारियों ने देखे थे, जिन्हे देखते ही चयन किया गया और पहली ही प्रस्तुति पेश करने का सौभाग्य मिला। एसके म्यूजिक वर्क द्वारा अब तक 35 गाने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुके है। वर्ल्ड कप में मैच की शुरूआत के साथ ही यहां आयोजित कार्यक्रम यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल सकेगी। (हि.स.)

Share:

ताइवान-ब्रिटेन के बीच चल रही ट्रेड वार्ता से बौखलाया चीन, राष्‍ट्रपति ने कहा- युद्ध के लिए तैयार रहे सेना

Wed Nov 9 , 2022
बीजिंग । ताइवान (Taiwan) और ब्रिटेन (Britain) के बीच चल रही ट्रेड वार्ता के बीच नाराज चीन (China) ने अपनी सेना को युद्ध (war) के लिए तैयार रहने को कहा है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) ने देश की ‘तेजी से अस्थिर और अनिश्चित’ सुरक्षा का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा है कि चीन, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved