• img-fluid

    सुकेश चंद्रशेखर मामले में करा लें नारको जांच, हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानीः कांग्रेस

  • November 09, 2022

    नई दिल्ली। कांग्रेस के दिल्ली में नव नियुक्त अतिरिक्त प्रभारी अजय कुमार (Newly appointed additional in-charge Ajay Kumar) ने भ्रष्टाचार, प्रदूषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर निशाना साधा है। सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की तरफ से करोड़ों रुपये के लेनदेन के आरोप पर कांग्रेस (Congress) के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि दोनों की नारको जांच करवा लें। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

    अतिरिक्त प्रभारी अजय कुमार नगर निगम चुनावों की तैयारियों को लेकर हुई दिल्ली कांग्रेस की बैठक को संबोधित कर रहे थे। दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति के जरिये सरकार के राजस्व को 4000 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केजरीवाल की तरफ से नोट पर लक्ष्मी और गणेश पर की गई टिप्पणी के जवाब में कहा कि सरकार के दो ऐसे मंत्री जिनकी फोटोग्राफ का इस्तेमाल किया जा सकता है।


    इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीन से जुड़े कांग्रेस कर्मठ कार्यकर्ताओं को निगम चुनावों में मौका देगी। पार्टी प्रदूषण, भ्रष्टाचार बनाम चमकती विकसित दिल्ली के नारे पर निगम चुनाव लड़ेगी। दिल्ली में भाजपा शासित निगमों में भाजपा के 15 वर्ष औ आम आदमी पार्टी की आठ साल की सरकार के भ्रष्टाचार, कुशासन, कुप्रबंधन और प्रदूषण का दिल्लीवासियों के समक्ष उजागर करेंगे।

    उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां प्रचार के दम पर सत्ता चला रही है। दोनों पार्टियों के आचरण से दिल्लीवासियों में रोष का फैसला जनता की अदालत में होगा। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में अगला मेयर कांग्रेस का होगा।

    प्रत्येक बूथ पर 10 लोगों की टीम दिलाएगी जीत: अजय कुमार
    नव नियुक्त दिल्ली प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि कि हमारे नेता राहुल गांधी की ओर से निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के प्रति जनता में जोश और उत्साह साफ तौर पर दिख रहा है। दिल्लीवासी एक बार फिर कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभारी ने अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 लोगों की टीम के साथ काम करते हुए कांग्रेस को जीत दिलवाने की अपील की।

    Share:

    ई-वाहनों को बढ़ावा दे रही सरकार, ऑटो सेक्टर में मिलेंगे नौकरी के अवसर

    Wed Nov 9 , 2022
    नई दिल्ली। देश में सरकार आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric trains) को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। सरकार के इस प्रयास से आने वाले दिनों में नौकरियों में भी इजाफा होने के आसार जताए जा रहे हैं। मैकेंजी और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (McKenzie and the Automotive Component Manufacturers […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved