भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए हैं, इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। जिसमें उन्होंने बताया, डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवाएं।
आज सुबह सिंधिया भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे। हालांकि तबियत खराब होने की वजह से वे थोड़ी देर बाद ही वहां से निकल गए थे। जिसके बाद उनकी नाराजगी को लेकर तमाम अटकलें लगाई जाने लगी थीं। लेकिन इन अटकलों को विराम देते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी न बताया था कि सिंधिया बीमार होने के कारण बैठक से जल्दी चले गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved