img-fluid

प्रियंका चोपड़ा ने एक गांव के स्कूल का लिया जायजा, कहा-‘बदलाव की शुरुआत बचपन से होनी चाहिए’

November 08, 2022

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों इंडिया आई हुई हैं. प्रियंका ना सिर्फ बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं बल्कि यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर भी हैं. यूनिसेफ की तरफ से किए जा रहे कार्यों को लेकर अक्सर कई देसी-विदेशी इलाकों में जाती रहती हैं. इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के इलाके का दौरा कर रही हैं. इसी दौरान औरंगाबाद गांव के एक स्कूल में गईं और वहां के छात्र-छात्राओं की एक्टिविटीज का जायजा लिया. काफी प्रभावित हुईं प्रियंका ने फर्स्ट हैंड एक्सपीरिएंस शेयर किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ठेठ देसी अंदाज में यूनिसेफ लिखे टीशर्ट में नजर आ रही हैं. प्रियंका ने सरकारी स्कूल में चल रहे कार्यों को देखा और अपना अनुभव लंबा-चौड़ा लिख सोशल मीडिया पर शेयर किया. प्रियंका ने पोस्ट कर लिखा ‘जैसा हम हमेशा कहते हैं कि एजुकेशन जीवन बदल देती है. ये फैक्ट है और जब जेंडर नॉर्म्स और ट्रेडिशन को तोड़ा जाता है तो यह नई पीढ़ी की सोच में बदलाव लाता है.


प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा ‘मैंने औरंगाबाद गांव के एक स्कूल के दौरे के दौरान देखा, वहां एक यूनिक प्रोग्राम चल रहा है जिसका मकसद बाल श्रम पर रोक लगाना और रोजमर्रा की जिंदगी में जेंडर इक्वालिटी को बढ़ावा देना है. जिससे जब ये बच्चे बड़े हो जाए तो उन्हें आजीविका कमाने के लिए समान अवसर मिल सके. हर सेंटर में, बच्चों को लाइफ स्किल सिखाया जा रहा, 60 अलग-अलग टेक्नोलॉजी शामिल है. जिसमें जेंडर नॉर्म्स तोड़ने के लिए लड़कों के लिए कुकिंग और लड़कियों के लिए सोलर एनर्जी है. सभी स्टूडेंट्स अपना-अपनी काम सीखने में लगे हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका ने आगे लिखा, ‘मीना मंच (स्कूली बच्चों के लिए चर्चा करने का एक प्लेटफॉर्म) के साथ मेरी बातचीत के दौरान युवा सदस्यों ने हिंसा खत्म करने के लिए एक पॉवरफुल परफॉर्मेंस भी किया. हिंसा रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझने की दिशा में है. मैं बहुत प्रभावित हुई. हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है कि देश भर के सभी बच्चों के लिए ऐसे टूल्स कैसे मुहैया करवा सकते हैं… क्योंकि बदलाव की शुरुआत बचपन से ही होनी चाहिए.’

प्रियंका स्कूली छात्राओं के साथ हाई-फाई करती भी नजर आईं. वहीं अपने बीच हॉलीवुड-बॉलीवुड एक्ट्रेस को पा बच्चे भी काफी खुश नजर आए.

Share:

Nokia G60 5G फोन की सेल शुरू, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Tue Nov 8 , 2022
नई दिल्ली: नोकिया ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia G60 5G को लॉन्च किया था. यह फोन अब सेल के लिए उपलब्ध है. Nokia G60 5G हैंडसेट में कंपनी 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज दे रही है. ग्राहक स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved