• img-fluid

    शिक्षकों की कमी को लेकर धरने पर बैठे छात्र, स्‍कूल में ताला जड़ जमकर की नारेबाजी

  • November 07, 2022

    राजगढ़ । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh District) के एक स्कूल में छात्रों ने ताला लगा दिया और स्कूल के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। उनकी इस नाराजगी का कारण स्कूल में शिक्षकों की कमी (shortage of teachers) होना है। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों ने भी मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी।

    जानकारी के अनुसार मामला राजगढ़ जिले के चाटूखेड़ा गांव का है। यहां के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल (High and Higher Secondary School) में छात्रों ने ताला जड़ दिया है। छात्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले हमारे स्कूल के सभी शिक्षकों का एवं प्राचार्य (teachers and principals) का तबादला कर दिया गया है, लेकिन इनके स्थान पर कोई भी नया शिक्षक नहीं आया। इस वजह से स्कूल में किसी भी प्रकार की पढ़ाई नहीं चल रही है। सुनवाई नहीं होने पर अब छात्रों ने धरने और तालाबंदी का रास्ता चुना है।


    धरने और नारेबाजी की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, डीपीसी भी पहुंच गए, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। छात्रों का कहना था कि हमारे स्कूल के पूर्व प्राचार्य जितेंद्र बनावड़े जब तक वापस से आकर स्कूल का चार्ज नहीं लेंगे तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने कहा कि स्कूल के प्राचार्य का चार्ज वापस जितेंद्र बनावड़े को दे दिया गया है और कुछ दिनों में स्थाई शिक्षकों की भी व्यवस्था कर दी जाएगी।

    पहले भी छात्रों ने उठाई थी मांगें
    बता दें कि स्कूल में सुविधाओं की मांग को लेकर पहले भी छात्र आवाज उठा चुके हैं। स्कूल के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं स्कूल की बाउंड्री वाल एवं खेल मैदान को लेकर राजगढ़ तक पहुंचे थे। तब भी छात्रों ने नारेबाजी (sloganeering) कर अपनी मांगे रखी थीं जिसके पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही आपके लिए खेल के मैदान की व्यवस्था और स्कूल में बाउंड्रीवॉल की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन अभी तक अनियमितता यथावत ही है।

    छात्रों का कहना है कि 1992 से चाटूखेड़ा में हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन हुआ था, तब से ना तो हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग बनी हुई है ना ही स्कूल में स्थाई प्राचार्य की व्यवस्था हो पाई है। वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 से 12 तक 800 से ऊपर छात्र छात्राएं स्कूल में अध्यनरत हैं।

    Share:

    गुरु नानक इंटरफेथ पुरस्कार से सिंगापुर के सिख अमरदीप सिंह सम्मानित

    Mon Nov 7 , 2022
    न्यूयॉर्क । सिंगापुर के सिख (Singapore’s Sikh) अमरदीप सिंह (Amardeep Singh) को वर्ष 2022 के लिए (For the Year 2022) ‘द गुरु नानक इंटरफेथ पुरस्कार’ (Guru Nanak Interfaith Award) से सम्मानित किया गया (Was Honored) । वे शोधकर्ता और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता (Researcher and Documentary Filmmaker) हैं। न्यूयॉर्क की हॉफस्ट्रा यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया 50,000 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved