img-fluid

16 भारतीयों को गिनी में बनाया बंधक, वीडियो के जरिए लगाई मदद की गुहार

November 07, 2022

नई दिल्ली: मध्य अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित एक्वाटोरियल गिनी देश में भारतीय शिप के 26 मेंबर के क्रू में से 16 को गैगकानूनी तरीके से बंधक बनाया गया है. उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें वहां से उन्हें छुड़ाया जाए. वीडियो में नाविकों ने कहा है कि भारतीय नॉर्वेजियन-फ्लैग्ड एमटी हीरोइक इडुन को एक्वाटोरियल गिनी नेवल शिप ने 12 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्ग से अरेस्ट किया था.

नाविकों ने लगाई मदद की गुहार- हमें यहां से निकाला जाए
गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक्वाटोरियल गिनी नेवल एस्कोर्ट पर लाया गया और उन्हें धमकी भी दी गई कि अगर उन्होंने उनके ऑर्डर नहीं माने तो उनके पोत और चालक दल के खिलाफ घातक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए स्टेटमेंट दिया कि हम एमटी हीरोइक इडुन के क्रू मेंबर्स हैं, हम रिक्वेस्ट करते हैं कि हमें यहां से निकाला जाए और भारत वापस ले जाया जाए. यहां हमें गैर कानूनी तरीके से 14 अगस्त 2022 से पकड़कर रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि क्रू में कुल 26 सदस्य थे जिनमें 16 भारतीय, 8 श्रीलंका से, 1 पोलिश और 1 फिलिपिनो के रहने वाले हैं.


सरकार कर रही वापस लाने की कोशिश
इस पूरे मामले में केंद्रीय राज्य विदेश मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी है. उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीयों को वापस लाने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि 15 क्रू मेंबर्स जिनमें 9 भारतीय शामिल हैं, उन्हें मलाबो में 14 अगस्त से बंधक बनाकर रखा हुआ है. बाकी 11 क्रू मेंबर्स में जिनमें 6 भारतीय शामिल हैं शिप पर छोड़ दिए गए थे. स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘शिप के मालिक, मैनेजर और क्रू मेंबर्स जांच में पूरी तरह से सहयोग दे रहे हैं. जिन क्रू मेंबर्स को किनारे पर छोड़ा गया है उनसे तीन बार पूछताछ की गई है.’

क्रू मेंबर्स ने कहा कि उन्हें नाइजीरिया के कहने पर एक्वाटोरियल गिनी में गिरफ्तार किया गया है. शिप को नाइजीरिया से क्रूड ऑयल भरना था जो कि 8 अगस्त को शेड्यूल किया गया था. लेकिन लोडिंग ऑपरेशन डिले हो गया था और फिर किसी तरह का ऑपरेशन नहीं किया गया. 8 अगस्त की शाम को शिप के पास एक अज्ञात क्राफ्ट आया और उनसे कहा गया कि वह ऑर्डर फॉलो करें. क्राफ्ट ने बताया था कि वह नाइजीरिया नेवी से हैं.

Share:

हिमाचल वालों सतर्क रहो, कांग्रेस का ‘हाथ’ माफियाओं के साथ- CM योगी

Mon Nov 7 , 2022
डेस्क: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए आज हिमाचल प्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने ऊना जिले के हरोली विधानसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved