img-fluid

रोहित शर्मा बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20I जीतने वाले खिलाड़ी बने

November 07, 2022

मेलबर्न। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब नॉकआउट मुकाबले में गुरुवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया भले ही जीत रही हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस टूर्नामेंट चिंता का विषय रहा है। वह अब तक पांच मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से रोहित के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

रोहित एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस साल 28 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 21 में टीम ने जीत हासिल की है। सात मैच भारतीय टीम ने इस साल रोहित की कप्तानी में गंवाए हैं। इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने पिछले साल यानी 2021 में 29 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की और इसमें से 20 मैचों में पाक टीम ने जीत हासिल की। छह मैच पाकिस्तान ने गंवाए और तीन मैच बेनतीजे रहे।

रोहित ने पिछले एक साल भारत को टी20 में शीर्ष पर पहुंचाया। टीम इंडिया फिलहाल टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम है। उनकी कप्तानी में भारत ने इस साल देश-विदेश में सभी द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। हालांकि, कुछ टी20 सीरीज में उन्हें आराम भी दिया गया। भारत ने 2022 में कुल 37 टी20 मैच खेले, जो कि किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है। इनमें से 27 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। नौ मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।


37 में से 28 मैचों में रोहित शर्मा कप्तान रहे। वहीं, इस साल हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत भी टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। इस साल (2022) बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों में रोहित के बाद पाक के बाबर आजम का नाम है। बाबर ने इस साल 24 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है और 13 मैच जीते हैं। 11 मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम इस साल रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाना चाहेगी। भारत ने पिछली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, 2013 के बाद से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछली बार टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का सामना हो सकता है।

Share:

Virat Kohli को फिर आई MS धोनी की याद, बुरे वक्त के दौरान माही के मैसेज का जिक्र किया, कही यह बात

Mon Nov 7 , 2022
  मेलबर्न। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कहर बरपाया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कई शानदार पारियां खेली हैं और अपने दम पर मैच जिताए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रन की पारी खेल अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved