• img-fluid

    चुनावी रंजिशें अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहीं, गांव छोड़कर आए विदिशा

  • November 07, 2022

    विदिशा। चुनाव को बीते हुए करीब चार महीने का वक्त हो चुका है। लेकिन चुनावी रंजिशें अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ऐसा ही चुनावी रंजिश का मामला सामने आया। कालूआमखेडा के सरपंच के दबंगई सं परेशान एक गांव के किसान ने भाग कर जान बचाई है। परिवार के 20 सदस्यों ने विदिशा पहुंचकर विधायक राजश्री सिंह को आपबीती बताई जिसके वाद सर्किट हाउस में एसपी पहुंची जिन्होंने चर्चा कर देहात थाने में जीरो पर कायमी कराकरा मामला शमशावाद थाने को भेज दिया। शमशावाद विधानसभा क्षेत्र के कालूआमखेड़ा गांव में सरपंच राधेश्याम मीणा से उसी गांव के लोगों की चुनावी रंजीशें चल रही हैं। जिला मुख्यालय से आये ग्रामीणों ने कहा कि सरपंची के चुनाव में वोट नहीं देने के कारण सरपंच और उसके परिवार के लोग आये दिन गाली, गालौंच करते हंै । सरंपच और उसके परिवारों वालों ने सुवह मेरे घर हथियार लेकर पहुॅचे थे जैसे-तैसे हम लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई । उन्होने बताया कि सरंपच के साथ उनके परिवार के टीकाराम , भगवान ओमहरि, बंटी सोनी और दिनेश हथियार लिये हुए थे और इतना ही नहीं वह लोग हमारे बच्चों को स्कूल में पढऩे के लिए नहीं जाने देते। उन्होंने विधायक और एसपी से कहा कि हम लोग वापस नहीं जायेगें। जब तक हमे सुरक्षा नहीं मिल जाती है। इस मौके पर पीडि़तो ने संजीव मीणा, लक्ष्मण सिंह, भगत सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, मोहर वाई, राजवाई, रामवाई सहित पूरा परिवार साथ था।


    पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा
    शमशावाद विधायक राजश्री सिंह ने पीडि़त परिवार से चर्चा की। इसके वाद उन्होंने कहा कि सरपंच के चुनाव में जो भी हुआ हो उस पर हम बात नहीं कर रहे अव सरपंच वन गये तो ग्रामीणों को बेवजह परेशान कर रहे हैं तो हम ऐसा नहीे चलने देगें। वहीं पुलिस ने पीडि़त परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही ।

     

    Share:

    सिरोंज जिला बनेगा कोई नहीं रोक सकता: विधायक

    Mon Nov 7 , 2022
    सिरोंज जिला बनाओ अभियान को लेकर सामूहिक बैठक का हुआ आयोजन सिरोंज। रविवार को सिरोंज जिला बनाने को लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिरोंज क्षेत्र के अलावा लटेरी, आनंदपुर, मुगलसराय, कालादेव, कुरवाई, पठारी, मेहलुआ चौराहा, बमोरीसाला सहित विभिन्न क्षेत्र से जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन प्रमुख, राजनीतिक व बड़ी संख्या में इन क्षेत्रों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved