जम्मू । डेंगू (Dengue) के मामलों में जिला जम्मू 76 प्रतिशत (4606) मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित है। हॉटस्पॉट सहित अन्य क्षेत्रों में मच्छरों से निपटने के लिए फागिंग (fogging) के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन डेंगू के मामलों से वास्तविकता अलग दिख रही है। शनिवार को प्रदेश में 140 नए डेंगू के मामले मिले, जिसमें सर्वाधिक 67 मामले जिला जम्मू से हैं।
इसके साथ डेंगू मामलों का आंकड़ा 6048 तक पहुंच गया है। अस्पतालों में दैनिक आधार पर दर्जनों डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें 10 से 20 गंभीर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। एसएमजीएस अस्पताल का विशेष डेंगू का वार्ड पूरी तरह से डेंगू बुखार के मरीजों से भरा पड़ा है।
तापमान में गिरावट के बावजूद इस साल डेंगू ऑलटाइम रिकार्ड बना चुका है। लेकिन डेंगू के रिकार्ड मामलों ने व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (Municipal Corporation and Health Department) की ओर से मच्छरों के सफाए के लिए बरसात से पहले रोकथाम के दावे किए गए थे, लेकिन प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा कुछ नहीं दिखा। डेंगू से परेशान लोग संबंधित विभागों से खफा हैं।
खासतौर पर हाटस्पाट और साथ लगते इलाकों में लगभग हर घर में डेंगू अपनी दस्तक दे चुका है। शनिवार को सांबा में 3, कठुआ में 4, उधमपुर में 41, रियासी में 3, राजोरी में 6, पुंछ में 5, डोडा में 2, रामबन में 4, किश्तवाड़ में 3 डेंगू के मामले मिले हैं।
डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए चला विशेष अभियान
डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम ने विशेष अभियान चलाया। यह अभियान ज्यूल से मुट्ठी और पंजतीर्थी से तालाब तिल्लो वार्ड तक चलाया गया। नगर निगम ने वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए 10 मशीनों से हर गली में फॉगिंग की। पहले ऐसा अभियान वार्ड में एक या दो मोहल्लों में ही चलाया जाता था, लेकिन इस बार ऐसी जगहों को चिह्नित किया गया, जहां से डेंगू के अधिक मामले आ रहे हैं। नगर निगम ने लोगों से भी आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है।
कटड़ा: पांच नई मशीनें खरीद नपा ने तेज की फॉगिंग
जम्मू संभाग (Jammu Division) में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती देख नगरपालिका कटड़ा ने पांच नई फॉगिंग मशीनें खरीदी हैं। इससे पहले भी नपा फॉगिंग करवा रही थी, लेकिन तब उसके पास केवल एक बड़ी मशीन थी। इस कारण हर स्थान पर फॉगिंग नहीं हो पा रही थी। अब पांच मशीनों के साथ हर गली मोहल्ले, सड़क, चौक, चौराहे व बाजार में फॉगिंग शुरू हो गई है। शनिवार को वार्ड 6 और मुख्य बाजार में फॉगिंग करवाई गई। नपा अध्यक्ष विमल इंदु ने कहा कि पांच नई मशीनें आते ही हर वार्ड में फॉगिंग तेज हो गई है। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का डेंगू से बचाव हो सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved