img-fluid

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा ने समाजवादी पार्टी को हराया

November 06, 2022


लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) । भाजपा (BJP) ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर (On Gola Gokarnnath Assembly Seat) हुए उपचुनाव में (In By-Election) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को 30,000 से अधिक मतों से (By More than 30,000 Votes) हराया (Defeated) । गोला गोकर्णनाथ सीट 2017 में बीजेपी ने जीती थी और सितंबर में बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।


अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि ने अब सीट जीत ली है। भाजपा ने इस उपचुनाव में अपनी जीत का क्रम बनाए रखने के लिए आक्रामक प्रचार किया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां एक चुनावी रैली की थी। अमन गिरी ने कहा कि उनकी जीत उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन और नीतियों पर अनुमोदन की मुहर भी है।

समाजवादी पार्टी के लिए यह इस साल लगातार तीसरा झटका है। उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटें भाजपा से हारने के बाद समाजवादी पार्टी लखीमपुर उपचुनाव नहीं जीत सकी, हालांकि कांग्रेस और बसपा ने मैदान में नहीं उतरी थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां अपनी पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था।
इस बीच, समाजवादी उम्मीदवार विनय तिवारी ने कहा कि भाजपा नहीं बल्कि राज्य सरकार चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने चुनाव आयोग को यहां तक लिखा था कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए एक विशेष जाति के अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी।’

Share:

भाजपा के भव्य बिश्नोई ने शानदार जीत दर्ज की आदमपुर उपचुनाव में

Sun Nov 6 , 2022
आदमपुर । भाजपा के भव्य बिश्नोई (BJP’s Bhavya Bishnoi) ने हरियाणा (Haryana) के आदमपुर उपचुनाव में (In Adampur By-Election) शानदार जीत दर्ज की (Registered A Landslide Victory) । भव्य बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। भव्य कुलदीप बिश्नोई के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved