img-fluid

दुल्हन को ले जाने के लिए दूल्हे ने मंगाया हेलिकॉप्टर, ससुराल वाले हुए भावुक

November 06, 2022

झुंझुनूं: राजस्थान में ब्याह-शादियों में हेलिकॉप्टर (Helicopter) का उपयोग आम बात होने लगी है. यहां एक बार फिर एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया (Bride) को हेलिकॉप्टर से लेकर शान से ससुराल से विदा हुआ. गांव की शादी में हेलिकॉप्टर देखकर वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. हर कोई हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने में बिजी हो गया. इस बार शादी में हेलिकॉप्टर आने का यह मामला झुंझुनूं जिले के सिंघाना में सामने आया है. यहां एक दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया को ले जाने के लिए निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर मंगवाया.

जानकारी के अनुसार सिंघाना के सुभाष चंद्र सोनी की पुत्री अन्नू का रिश्ता अलवर के नौगांव निवासी तुषार सोनी के साथ हुआ था. तुषार की इच्छा थी कि वह ससुराल से दुल्हन को हेलिकॉप्टर में अपने घर लेकर आए. इसके बाद उसने अपने परिवार वालों को दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाने का प्लान बताया. बेटे की इच्छा देखकर परिवार वाले भी उसके प्लान के लिए राजी हो गए.

गांव के पास ढाणी में बनाया गया हेलिपेड
हेलिकॉप्टर लाने के लिए शादी से पहले तमाम प्रशासनिक अनुमति ली गई. इसके लिए सिंघाना के पास स्थित श्योचंद अहीर की ढाणी में हेलीपेड का निर्माण करवाया गया. तुषार और अन्नू की शादी 4 नवंबर को देव उठनी ग्यारस को थी. पांच नवंबर को विदाई के वक्त जयपुर की एक कंपनी का हेलिकॉप्टर दूल्हे तुषार और दुल्हन अन्नू को लेने के लिए सिंघाना के पास स्थित ढाणी पहुंचा. इसके बाद दूल्हा तुषार दुल्हन अन्नू को लेकर हेलीकॉप्टर से अलवर के नौगांव के लिए रवाना हुआ.


दूल्हा बोला पिता ने पूरी की हसरत
दुल्हन अन्नू ने बताया कि तुषार इंजीनियर हैं. उनकी हसरत थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर आए. इसके बाद दोनों परिवारों ने बातचीत की और हेलीकॉप्टर के लिए प्रशासनिक अनुमति ली गई. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग हेलीपेड पर इकट्ठा हो गए. हेलीकॉप्टर से रवाना होते वक्त दूल्हा और दुल्हन दोनों खुश नजर आए. दूल्हे तुषार ने बताया कि आज उसकी हसरत पूरी हो गई है. उनकी इस हसरत को पिता ने पूरा किया है.

राजस्थान में हेलिकॉप्टर का चलन काफी बढ़ गया
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले कुछ बरसों में शादियों में दुल्हन को लाने के लिए हेलिकॉप्टर का चलन काफी बढ़ गया है. कई जगह दूल्हे दुल्हनिया को लेने हेलिकॉप्टर लेकर आते हैं तो कहीं पिता अपनी बेटी को हेलिकॉप्टर में भेजने की हसरत को पूरा कर रहे हैं. यही नहीं सीकर जिले में पिछले दिनों एक युवक ने अपनी मां के टीचर पद से रिटायर होने पर उनको स्कूल से घर लाने के लिए हेलिकॉप्टर लेकर आया.

Share:

'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी ने बताया क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड फिल्में

Sun Nov 6 , 2022
मुंबई: इस साल रिलीज हुई फिल्मों में यदि सबसे ज्यादा कोई साउथ की फिल्म चर्चित रही है तो वह है ‘कांतारा’ (Kantara). फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों का प्यार मिला. फिल्म की अलग स्टोरी लाइन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और फिल्म ने अच्छा बिजनेस भी किया. फिल्म के लीड एक्टर और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved