दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) उच्च मुद्रास्फीति (Inflation) पर लगाम लगाने के लिए फिर से रेपो दर में बढ़ोतरी कर सकता है। पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा का कहना है कि आरबीआई रेपो दर में 45 से 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब एंड सिंध बैंक रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है।
दरों में बढ़ोतरी को लेकर जल्द फैसला हो सकता है
एएनआई के साथ बात करते हुए स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर में वृद्धि की है और हम लगता है कि भारतीय रिजर्व बैंक भी रेपो दर में 45 से 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी करेगा। साहा ने कहा कि अब बाजारों द्वारा इस पर काफी हद तक छूट दी जा सकती है। इससे आगे कुछ भी इस बात पर निर्भर करेगा कि भविष्य में वैश्विक गतिशीलता कैसे काम करेगी।
मेरा व्यक्तिगत विचार है कि दर वृद्धि चक्र भविष्य के निकट चरम पर है। मुझे लगता है कि जल्द ही दरों में बढ़ोतरी को लेकर फैसला लिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि आरबीआई एक या दो तिमाहियों के लिए रेपो दर में वृद्धि करेगा, जिससे महंगाई का पता लगाया जाएगा। आरबीआई के मार्गदर्शन के अनुसार, पहले सामान्य स्थिति होगी उसके बाद मुद्रास्फीति नियंत्रण में आ जाएगी।
पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा पहुंचा 278 करोड़ रुपये
पंजाब एंड सिंध बैंक ने शनिवार को कहा कि फंसे कर्ज में कमी के कारण उसका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 278 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 218 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
पीएसबी ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2013 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 2,120.17 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2012 की इसी अवधि में 1,974.78 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2022 के अंत में बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) सकल अग्रिमों का 9.67 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 14.54 प्रतिशत थी।
साथ ही साहा ने कहा कि पीएसबी बैंक ने हाउसिंग लोन सेगमेंट में 10.81 फीसदी की ग्रोथ देखी है। हम जानते हैं कि किफायती आवास में सतत विकास हो रहा है और लोग इसकी तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं। वहीं किफायती आवास की कीमतें प्रतिस्पर्धी हैं। वाहन ऋण में 19.76 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और व्यक्तिगत ऋण में 100 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।
पंजाब सिंध बैंक विभिन्न राज्यों में 50 शाखाएं खोलेगी
वहीं त्योहारी सीजन के बारे में बात करते हुए साहा ने कह कि त्योहारी सीजन में बैंक में काफी अच्छा काम किया है इसका अगली तिमाही के परिणाम में दिखाई देगी। कुछ नए उत्पाद भी बनाए हैं जिनको लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। साहा ने कहा कि बैंक ने विभिन्न राज्यों में 50 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। इस तिमाही में 25 शाखाएं खुलेंगी और 25 शाखाएं अगली तिमाही में खुलेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved