औरंगाबाद । महाराष्ट्र की राजनीति (politics of Maharashtra) में आए दिन उथल-पुथल मची रहती है। अब यहां राजनीति में नया विवाद जन्म लेता दिख रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Chief Minister Uddhav Thackeray) के करीबी चंद्रकांत खैरे (Chandrakant Khaire) ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुनकर कांग्रेस नेताओं की हवा निकल गई है। शिवसेना नेता ने कांग्रेस में दरार का दावा किया है। वैसे अब वो अपना ये बयान वापस ले चुके है, क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसपर नाराजगी जाहिर की थी। खैरे ने कहा था कि कांग्रेस के 22 विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
खैरे के बयान पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘खैरे का बयान गैर जिम्मेदाराना था और इसकी जरूरत नहीं थी। उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए, जहां कई विधायकों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने शिंदे के साथ हाथ मिलाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved