भोपाल। प्रदेश में सरकारी विभागों में भर्तियों और नियुक्तियों का दौर चल रहा है। बड़ी संख्या में चयन सूचियां शिक्षकों की तैयार हो रही हैं। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है। दोनों विभागों में अब तक 4 हजार से ज्यादा पदों पर चयनित शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल घोषित कर दिया है। उम्मीदवार नवंबर से 14 नवंबर तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और संभागीय स्तर पर संयुक्त संचालक के कार्यालय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे। खास बात यह है कि दोनों विभागों में चयन सूची तैयार करने में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इस वजह से आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।
यह है विवाद की वजह
लोक शिक्षण संचालनालय ने जो लिस्ट तैयार की है। उसमें पुन: नामों की पुनरावृत्ति की जा रही है। कुछ नाम तो ऐसे हैं, जिनके नीचे के नंबर/रैंक वालों के नाम आ गए हैं। इस बार भी यह भर्ती पूरी नही हो सकेगी क्योंकि, दोनों विभागों द्वारा जो चयन सूची जारी की है, उनमें उम्मीदवारों के नाम रिपीट हो रहे हैं। कई नाम दोनों विभागों की सूची में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved