संत नगर। उपनगर में 221 करोड़ रुपए की लागत से मध्यप्रदेश का पहला एलिवेटेड डबल डेकर फ़्लाइओवर बनेगा। 3 किलोमीटर लंबा 60 फिट चौड़ा एलिवेटेड फ्लाईओवर जहां नीचे गाड़ी तो ऊपर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन। यह सब हुजूर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों का परिणाम है। शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग एवं मेट्रो के अधिकारियों ने एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अनुसार लगभग 221 करोड़ की लागत से लाऊखेड़ी सिवेज पम्प से झूलेलाल विसर्जन घाट तक 3 किलोमीटर लंबे और 19 मीटर (60 फिट) चौड़े इस एलिवेटेड डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा। ]
रामेश्वर शर्मा ने बताया कि इस एलिवेटेड डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर की वजह से लगने वाले जाम से संत नगर को मुक्ति मिलेगी। साथ ही संत नगर के विकास एवं व्यापार व्यवसाय में उन्नति होगी । एलिवेटेड डबल डेकर फ्लाईओवर से एक ही पिलर पर मेट्रो और सड़क दोनों का निर्माण हो सकेगा एक समय मे दोनों काम हो सकेंगे साथ ही दो फ्लाईओवर की अपेक्षा एक ही फ्लाईओवर निर्माण से फ्लाईओवर के नीचे अधिक जगह मिल सकेगी जिसका इस्तेमाल पार्किंग अथवा बेहतर परिवहन के लिए किया जा सकेगा । निरीक्षण के दौरान रामेश्वर के साथ मेट्रो के जीएम वाय सी शर्मा, कार्यपालन यंत्री सेतु जावेद शकील, एसडीओ रवि शुक्ला, मेट्रो के जनरल कंसलटेंट गोपाल चक्रवर्ती एवं मेट्रो के आर्किटेक्ट शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved