नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को पांच विधानसभा सीटों (5 Assembly Seats) और एक संसदीय सीट (1 Parliamentary Seat) के लिए उपचुनाव (By-Elections) की घोषणा की (Announces) । आयोग के कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव 5 दिसंबर को होंगे और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुर्हनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होंगे। इन सभी पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे। लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव का नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा, जबकि 17 नवंबर उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन जांच की आखिरी तारीख 18 नवंबर है, जबकि 21 नवंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। इसके बाद पांच दिसम्बर को इन सीटों पर उपचुनाव होंगे, वहीं परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग को इन सीटों पर 10 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी करवा लेनी है।
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से 2019 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जीत प्राप्त की थी, लेकिन अक्टूबर महीने में उनका निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। मैनपुरी लोकसभा सीट यादव परिवार का गढ़ रही है और माना जा रहा है कि इस सीट से यादव परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ सकते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से जीत प्राप्त की थी, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी जीत हासिल की थी। बता दें कि एमसीडी के चुनाव भी 4 दिसंबर को होंगे।
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट आजम खान के अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई है। दरअसल उन्हें हेट स्पीच के मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई है, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी है। आजम खान 2022 विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर सीट से विधायक चुने गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved