• img-fluid

    Elon Musk करेंगे अब Twitter के इन 3 फीचर्स के लिए भी पैसे चार्ज, जेब पर पड़ेगा बोझ

  • November 05, 2022

    नई दिल्ली: Elon Musk ने Twitter में कमान संभालने के बाद से अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं, सीईओ समेत अन्य बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब एलन मस्क ने ट्विटर के तीन बेस्क और प्रमुख फीचर्स के लिए यूजर्स से पैसे वसूलने की प्लान कर रहे हैं. हम इस लेख में आप लोगों को उन तीन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लेकर एलन मस्क अपने यूजर्स से चार्ज करने वाले हैं.


    Twitter Features: इन तीन फीचर्स के लिए देने पड़ेंगे पैसे

    1. Elon Musk जिस पहले फीचर को पेड करने का प्लान कर रहे हैं वह है डायरेक्ट मैसेज फीचर. एलन मस्क इस फीचर को पेड करने के लिए अपने सलाहकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को ट्विटर पर हाई प्रोफाइल यूजर्स को प्राइवेट मैसेज भेजने के लिए भुगतान करना होगा. इस मामले से परिचित दो लोगों से इस बात की जानकारी मिली है जो इंटरनल डॉक्यूमेंट्स देख चुके हैं. बता दें कि फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर कौन-कौन हाई-प्रोफाइल यूजर्स की श्रेणी में आएगा.
    2. एलन मस्क ट्विटर पर इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि Twitter Blue Tick के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर (लगभग 661 रुपये) का चार्ज लगेगा. जल्द ही हर किसी का ब्लू टिक छीना जा सकता है और फिर जो कोई भी यूजर ट्विटर पर ब्लू टिक मार्क के लिए Twitter Blue Subscription के लिए पैसे देगा उन्हीं यूजर्स को फिर से वेरिफिकेशन बैज मिलेगा.बता दें कि ये कीमत अलग-अलग देशों के अलग-अलग हो सकती है. अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क इसी महीने नवंबर से इस सर्विस को शुरू करने का प्लान कर रहे हैं.
    3. तीसरा फीचर जो है उसके बारे में सुनकर आपको जोरदार झटका लग सकता है, बता दें कि ट्विटर पर वीडियो देखते हैं तो आपको जल्द ही इसके लिए भी भुगतान करना होगा. यानी अगर वीडियो देखनी है तो पैसे चुकाने पड़ेंगे. बता दें कि एलन मस्क जल्द इस फीचर को लाने पर काम कर रहे हैं जिससे वीडियो अपलोड के लिए भी पैसे चुकाने होंगे तो वहीं वीडियो देखने वालों को भी भुगतान करना पड़ेगा.

    Share:

    Tata Motors की कार होंगी महंगी, जानिए कब से लागू होंगी नई कीमत

    Sat Nov 5 , 2022
    नई दिल्ली: Tata Motors ने अपनी कारों को महंगा करने का फैसला शनिवार को ले लिया है. यह प्राइस हाइक 7 नवंबर यानी सोमवार से लागू होगा. ऐसे में अगर आप टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, टाटा टिआगो या फिर टाटा हैरियर आदि को लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपका सपना महंगा होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved