• img-fluid

    सरकारी दुकान में 3 लाख रु. से ज्यादा की गड़बड़ी मिली

  • November 05, 2022

    • प्रबंधक और सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    आष्टा। आष्टा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवरा की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित उचित मूल्य की दुकान में जांच के दौरान गंभीर अनियमितताओं के साथ लगभग 3 लाख 14 हजार 551 रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री का बड़ा गबन उजागर हुआ है। उक्त सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और सेल्समैन के खिलाफ आष्टा थाना में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रेशमा भाबोर की रिपोर्ट पर 3 नवंबर को आष्टा पुलिस ने भंवरा सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा निवासी भंवरा तथा सेल्समैन जगदीश प्रसाद परमार पिता शीतल सिंह परमार सेल्समैन के खिलाफ मध्य प्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7 तथा धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर जांच
    में लिया है ।

    स्टाक के सामग्री का मिलान किया
    प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल 2022 को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रेशमा भाबोर दोपहर लगभग 3 बजे बाद भंवरा सोसायटी पहुंची । मौके पर पहुंचकर सेवा सहकारी समिति की उचित मूल्य दुकान की जांच की तथा वहां पर खाद्य सामग्री का स्टाक का मिलान भी किया । जिसमें पाया गया कि मौके पर स्टॉक पंजी उपलब्ध थी एलेकिन उसमें किसी भी प्रकार की इंट्री कई दिनों से नही की गई थीए वो कंप्लीट नहीं पाया गया।



    कैरोसिन 435 लीटर स्टॉक में अधिक मिला
    मौके पर ही उचित मूल्य दुकान में रखा खाद्य सामग्री को स्टॉक का मिलान किया गया ।जिसमें गेहूं 63 क्विंटल 79 किलो 1ए91ए301 रुपये का चावल 17 क्विंटल 79 किलो 71ए160 रुपये काएनमक 49 किलो 735 रुपये का शक्कर 14 किलो 630 रुपये का बाजरा ज्वार 4 क्विंटल 4 किलो कीमत 12ए120 रुपये का कम पाया गया ।केरोसिन 435 लीटर स्टॉक में अधिक पाया गया जिसकी कीमत 38ए536 रुपये कुल गबन की राशि 3 लाख 14 हजार 551 रुपये आंकी गई है।

    थाने में एफआईआर दर्ज
    जांच के दौरान उपभोक्ताओं ने बताया की यहा पर केरोसीन की तय दर से 2ण्35 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से अधिक वसूला गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रबंधक नरेंद्र शर्मा एवं जगदीश प्रसाद परमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद सेल्समैन को हटा दिया गया था और आज पूरा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर प्रबंधक एवं सेल्समैन के खिलाफ आष्टा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    Share:

    जप्त टै्रक्टरों को फर्जी तरीके से छुड़ाने वाले 4 गिरफ्तार

    Sat Nov 5 , 2022
    3 पुलिसवालों, हिरणकांड के हत्यारों ने जेल में रचा था षड्यंत्र गुना। खनिज प्रकरणों में आरोन थाने पर जप्त शुदा टैक्टरों को सुपुर्दगी पर लेने हेतु, कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला गुना (म.प्र.) का आदेश लेकर निसार खांन पुत्र शमशेर खांन निवासी ग्राम बिदौरिया थाना राधौगढ अपने अन्य साथियों सहित 1 नवम्बर को आरोन थाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved