इन्दौर। एक युवती ने निजी स्कूल के शिक्षक (Scholl Teacher) पर शादी (Marriage) का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने पुलिस को शिकायत करते हुए केस भी दर्ज करावाय है।
22 साल की पीडि़ता का आरोप है कि उसकी मुलाकात एक निजी स्कूल में शिक्षक नरेश द्विवेदी से हुई। आरोप है कि द्विवेदी युवती को शादी का झांसा देकर युवती का कई बार उसकी मर्जी के बगैर शोषण करता रहा। बाद में युवती को धमकाने लगा। कई दिनों तक युवती उसकी प्रताडऩा सहन करने के बाद आखिर में पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज क लिया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर में शादी का वादा कर दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस भी संवेदनशील रहती है और महिलाओं और युवतियों की सुनवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सजा दिलवाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved