भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Joda Yatra) लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) नर्मदा में स्नान करें या न करें, लेकिन वो यहां के दोनों ज्योतिर्लिंगों (Both Jyotirlingas) महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन करेंगे. नर्मदा की पूजन (worship of narmada) का भी कार्यक्रम है. मध्य प्रदेश में यात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी नेताओं को सौंप दी गयी है।
20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंचने की सम्भावना है. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा का रूट तय हो गया है. इसमें एक बार फिर सॉफ्ट हिंदुत्व की झलक दिखाई देगी। राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल और ओंकारेश्वर दोनों जगह दर्शन करेंगे। उनके कार्यक्रम में नर्मदा नदी की पूजा भी शामिल है. वो नर्मदा का पूजन कर आशीर्वाद लेंगे।
जातीय सियासी समीकरण साधने की तैयारी
राहुल गांधी मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर यानी एमपी के दोनों ज्योतिर्लिंग का पूजन करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा का पूजन भी करेंगे. राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन कर उज्जैन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. अब उनका महू जाना भी तय हो गया है. वो बीआर अंबेडकर की जन्मभूमि में ही रात्रि विश्राम करेंगे। यहां पर वह समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।
राहुल गांधी इंदौर भी जाएंगे और यहां अहिल्या देवी और बड़े गणपति के दर्शन करेंगे। राहुल गांधी इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग वर्गों के मुख्य स्थलों पर भी पहुंचेंगे। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा का मकसद देश और संस्कृति को जोड़ना है राजनीति करना नहीं।
भाजपा ने कहा तुष्टिकरण करती है कांग्रेस
राहुल गांधी के महाकाल ओंकारेश्वर और नर्मदा दर्शन के कार्यक्रम पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी का कहना है मां नर्मदा आदिकाल से बहती आ रही है लेकिन तब कभी राहुल गांधी दर्शन करने नहीं आए. बाबा साहब अंबेडकर की जन्म भूमि महू के विकास में कांग्रेस ने एक ईंट भी नहीं लगाई, भाजपा के शासन में भव्य स्मारक तैयार हुआ है. कांग्रेस हमेशा सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती आयी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है. भाजपा लगातार यात्रा पर सवाल भी खड़े कर रही है।
नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश के दौरान व्यवस्था की जिम्मेदारी विभिन्न नेताओं और पदाधिकारियों को सौंप दी गयी है।
-योजना और समन्वय – सुरेश पचौरी
– प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह
-बुरहानपुर – खंडवा और खरगोन में यात्रा का स्वागत और समन्वय अरुण यादव देखेंगे।
-उप यात्राओं के कोआर्डिनेशन का काम अजय सिंह संभालने वाले हैं.
– जन सहभागिता की जिम्मेदारी जीतू पटवारी को दी गई है.
– एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार राहुल गांधी के महू कार्यक्रम का समन्वय करेंगे.
-उज्जैन दर्शन और जनसभा की तैयारी सज्जन सिंह वर्मा के पास है.
– ओंकारेश्वर दर्शन और मां नर्मदा आरती की व्यवस्था कांग्रेस विधायक रवि जोशी को सौंपी गई है.
– टंट्या मामा जन्मस्थली कार्यक्रम का जिम्मा विक्रांत भूरिया और भोजन व्यवस्था इंदौर से विधायक संजय शुक्ला संभालेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved