नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर बेहद खौफनाक है और सोशल मीडिया (social media) पर इसके विवाद कंटेट को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं. फिल्म में केरल में धर्मांतरण और आंतकी घटनाओं (Conversions and terrorist incidents) की कहानी दिखाई गई है. टीजर ने दर्शकों को भीतर तक झकझोर दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है.
‘द केरल स्टोरी’ नाम की इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) ने प्रोड्यूस तो सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. अदा शर्मा इसमें लीड रोल प्ले कर रही हैं. एक्ट्रेस को टीजर में बुर्का पहने दिखाया गया है. धर्मांतरण की घटनाओं को दर्शाती इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल भी उठ रहे हैं. फिल्म पर केरल राज्य को बदनाम करने के आरोप लग रहे हैं.
टीजर की शुरुआत में अदा शर्मा (Adah Sharma) कहानी सुनाते हुए नजर आ रही हैं, वो बताती हैं कि कैसे हिंदू से मुस्लिम बनाकर उनका धर्मांतरण किया गया और शालिनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बा बनाकर आंतकी संगठन ISIS से जुड़ने को मजबूर किया गया. टीजर में शालिनी के साथ-साथ 32 हजार महिलाओं के साथ भी ऐसी ही घिनौनी साजिश होने की कहानी है, जो केरल राज्य से गायब हो चुकी हैं.
https://twitter.com/adah_sharma/status/1588118687135207424?s=20&t=cn-wndKMQfySn6d3CS7dQQ
फिल्म का टीजर बेहद खौफनाक (creepy) है, इसे देख सोशल मीडिया पर दर्शक दो खेमों में बंट गए हैं. एक तरफ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और धर्मांतरण को गंभीर मुद्दा बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग मेकर्स और फिल्म के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है फिल्म मेकर्स को केरल में लड़कियों के गायब होने और आतंकी संगठन में भेजने के आंकड़ें दिखाने चाहिए. अदा शर्मा की इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved