टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district of Madhya Pradesh) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक 75 साल के बुजुर्ग ने कथित तौर पर अपनी बुजुर्ग पत्नी (elderly wife) की कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, भारतीय परंपरा (Indian tradition) के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बड़े-बजुर्गो का आर्शीवाद लेने के साथ ही पति के पैर छूने की भी परंपरा बनाई गई है. ऐसी परंपराएं बुंदेलखंड इलाके में आज भी जीवित हैं.
इसी के चलते 70 साल की बुजुर्ग महिला देवकीबाई ने अपनी जान गवा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ये मामला बुंदेलखंड में आने वाले टीकमगढ़ जिले से जुड़ा है. जहां एक बुजुर्ग पति परमलाल अहिरवार (75) ने महज पत्नी का पैर लग जाने की बात को लेकर अपनी बुजुर्ग पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.
इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई. जहां हर कोई सोच रहा है कि आखिर पैर लग जाने पर पति ने पत्नी की हत्या क्यों कर दी. बुंदेलखंड तो धीरे-धीरे विकसित हो ही रहा है, लेकिन यहां की पुरानी मानसिकता आज भी नहीं बदली और ऐसी परंपराओं के चलते एक बुजुर्ग महिला ने जीवन के अंतिम पड़ाव में अपनी जान गवा दी.
वहीं, इस घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया है. इस दौरान मृतका के बेटे बाबूलाल अहिरवार ने घटना की सूचना जतारा थाना पुलिस को दी है. पुलिस को दी शिकायत में मृतका के बेटे ने बताया कि मेरी बुजुर्ग मां देवकीबाई उम्र 70 साल की थी, जो अपने पति परमलाल अहिरवार उम्र 75 साल के साथ मगरमुवां कस्बे के वार्ड पांच स्थिति में फटकना वाले हार के खेत वाले कुआं पर बने घर में रहते है.
इस दौरान मृतका के बेटे बाबूलाल ने बताया कि दिन के करीब 12 बजे माता- पिता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इसी बीच माता का पैर पिता में लग गया, जिसके बाद पिता परमलाल अहिरवार ने अपनी पत्नी देवकीबाई गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. ऐसे में जब घर से चीख-पुकार की आवाज सुनी तो परिजन और आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए. इस दौरान परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल जतारा थाना पुलिस को दी गई.
इस मामले में जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना की जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी, जिसके बाद खुद पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां पर पुलिस ने आरोपी पति परमलाल अहिरवार को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, कुछ ही समय बाद जतारा एसडीओपी प्रिया सिंधी मौके पर पहुंच गई.वहीं, पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई,पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
वहीं, जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिडिया ने बताया कि आरोपी पति परमलाल अहिरवार के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस इस घटना जांच-पड़ताल कर रही है. साथ ही आरोपी पति से भी पूछताछ कर रही है कि किस बात को लेकर आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved