इंदौर। अभी स्थापना दिवस के कार्यक्रम चल रहे हैं, वहीं जनवरी में होने वाले भारतीय प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। नगर निगम अपने हिस्से के काम भी दिसम्बर तक पूरे कर लेगा, जिसमें बापट चौराहा के आसपास के अतिक्रमण हटाने, सौंदर्यीकरण, लैंड स्कैपिंग, पौधारोपण, नाले की जालियों पर पेंटिंग और प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीनों पर पार्किंग, प्रकाश सहित अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पहुंच मार्गों को भी चकाचक किया जा रहा है, वहीं लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण से लेकर पूरे क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई भी कराई जा रही है। 80 से अधिक देशों के मेहमान इंदौर आएंगे, जिनका अतिथि देवो भव: की परम्परा के मुताबिक स्वागत किया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा माह जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत इंदौर में सौन्दर्यीकरण व संधारण कार्यों के संबंध में सिटी बस आफिस में कल बैठक ली गई। बैठक में जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, विभागीय अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत इंदौर में नगर आगमन के दौरान एयरपोर्ट क्षेत्र के साथ ही शहर के वीआयपी रोड, सुपर कॉरिडोर, बापट चौराहा, कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आस-पास पहुंच मार्ग, चौराहो व क्षेत्रे में सौन्दर्यीकरण, ग्रीन बेल्ट सौन्दर्यीकरण, रोड डिवाइडर आदि विकास व संधारण कार्य के संबंध में प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी भी प्रस्तुत की गई। उक्त कार्य के तहत सौन्दर्यीकरण कार्य जनकार्य विभाग द्वारा, उद्यान विभाग द्वारा पौधारोपण, ग्रीन बेल्ट- डिवाइडरों का संधारण व सौन्दर्यीकरण कार्य, यातायात विभाग द्वारा चौराहों व लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण तथा पाकिंग व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यकम स्थल, वीआयपी मार्ग, शहर के विभिन्न स्थानो पर साफ-सफाई व अन्य आवश्यक कार्य व अन्य संबंधित विभाग से संबंधित कार्यो के संबंध में आवश्यक- दिशा-निर्देश दिये गये। महापौर ने कहा कि जनवरी 2023 में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 80 से अधिक देशो से आने वाले अतिथियों का स्वागत अतिथि देवो भव: की तर्ज किया जाएगा, जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानो दर्शनिक स्थलो पर अतिथियों को भ्रमण कराया जावेगा एवं अतिथियों के स्वागत के लिये स्थानीय कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक, कल्चर प्रोग्राम व संगीत आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved