img-fluid

भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस में ही बंटवारा, इंदौर में दो धड़े बने, एक तरफ अकेले पटवारी तो दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी

November 04, 2022

  • इंदौर के सभी नेता भोपाल में थे तो राहुल की टीम के सुशांत मिश्रा नए रूट का निरीक्षण करने पहुंच गए
  • महू के रास्ते अपने विधानसभा क्षेत्र राऊ में राहुल गांधी को लाना चाहते हैं जीतू पटवारी

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश में पहुंचने के पहले ही कांग्रेस दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है। एक ओर शहर कांग्रेस कमेटी और विधायक हैं तो दूसरी ओर पूर्व मंत्री पटवारी अकेले पड़ गए हैं। प्रदेश के नेताओं ने जिस रूट का विकल्प सुझाया है उसको लेकर पटवारी नाराज हैं। पटवारी यात्रा को अपनी विधानसभा में लाना चाहते हैं और ऐनवक्त पर उन्होंने यात्रा के प्रभारियों को अपनी मंशा भी बता दी।

कल पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में यात्रा मार्ग में आने वाले जिलों के प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी, ताकि यात्रा की तैयारियों को लेकर जो सुझाव आए हैं, उन पर चर्चा हो सके और उसे फाइनल कर दिल्ली भिजवा दें। दिल्ली से ही यात्रा का रूट फाइनल होगा। बैठक में इंदौर से सज्जनसिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल आदि मौजूद रहे, जबकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य इंदौर में ही थे। पहले तय हुआ था कि राहुल गांधी चोरल में विश्राम करेंगे और घाट सेक्शन में वाहनों के काफिले के साथ महू जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर सिमरोल से यात्रा शुरू करेंगे। इसको लेकर राहुल की टीम के बैजू और सुशांत मिश्रा ने रूट का दौरा भी कर लिया था, लेकिन पटवारी ने इसमें पेंच फंसा दिया है। उन्होंने इन सबसे अलग हटकर दौरे का जो रूट दिया है, उसके अनुसार राहुल महू में विश्राम करेंगे और फिर वहीं से उनकी विधानसभा में होते हुए इंदौर आएंगे। सूत्रों का कहना है कि इसी रूट पर सहमति हो सकती है, केवल दिल्ली से अनुमति का इंतजार है।


दो दिन इंदौर में रुक सकते हैं राहुल
अब जो नया कार्यक्रम तैयार हो रहा है, उसके अनुसार राहुल गांधी दो दिन तक इंदौर में रुक सकते हैं। कल भोपाल में हुई बैठक में संभावित तारीखों को लेकर चर्चा हुई। 22 नवंबर को राहुल की यात्रा प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी और राहुल बुरहानपुर में रात रुकेंगे। उसके बाद 26 नवंबर को यात्रा महू पहुंचेगी। इसी दिन संविधान दिवस है और राहुल बाबा साहेब की प्रतिमा पर पहुंचेंगे। वे चोरल के बजाय महू में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। 27 की रात वे इंदौर पहुंचेंगे और खालसा स्टेडियम में ही रुकेंगे। दूसरे दिन यात्रा का अवकाश रहेगा और राहुल पूरे दिन इंदौर में ही रुकेंगे। यानी 29 नवंबर को यात्रा उज्जैन की ओर प्रस्थान करेगी। इस तरह राहुल गांधी जिले में तीन दिन व चार रात रहेंगे। कल राहुल की टीम के सुशांत मिश्रा ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, प्रदेश सचिव राजेश चौकसे, विधायक विपिन वानखेड़े और अंतरसिंह दरबार के साथ नए रूट का निरीक्षण भी कर लिया। 8 नवंबर को इंदौर आ रहे कमलनाथ को भी रूट बताया जाएगा।

यात्रा को लेकर आज बड़ी बैठक
यात्रा को लेकर आज गांधी भवन में एक बड़ी बैठक रखी गई है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सभी हारे-जीते पार्षदों के साथ-साथ मंडलम्, सेक्टर के पदाधिकारियों को बुलाया है। विधानसभा के हिसाब से सबका समय अलग-अलग रखा गया है। बैठक में तय किया जाएगा कि किस तरह से जवाबदारी बांटी जाए और यात्रा का स्वागत किस तरह हो। कल भोपाल में हुई बैठक में मिले निर्देश की जानकारी भी पदाधिकारियों को दी जाएगी।

Share:

खजूरी बाजार, गोराकुंड पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, फुटपाथ खाली कराया

Fri Nov 4 , 2022
सुभाष चौक और जवाहर मार्ग क्षेत्र में हटवाए बाधक वाहन, सामान, होर्डिंग इंदौर। त्योहार के बाद यातायात पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में है। यातायात सुधार के लिए न केवल चौराहों पर नियमों को तोडऩे वालों के चालान काटे जा रहे हैं, बल्कि शहर के व्यस्त बाजारों और सडक़ों पर टीमें पैदल भ्रमण करके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved