img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकते हैं Xiaomi के ये नए स्‍मार्टफोन्‍स, 120W चार्जिंग के साथ मिलेगा 200MP कैमरा

November 04, 2022

नई दिल्ली। Redmi ने चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 12 लॉन्च की है. पिछले हफ्ते लॉन्च हुई इस सीरीज में Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus शामिल हैं. कयास हैं कि कंपनी जल्द ही इन स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, भारत में ये रिब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च होंगे.

कंपनी इन्हें अलग नाम से लॉन्च कर सकती है. एक MIUI टेस्टर ने दावा किया है कि Redmi Note 12 Pro Plus स्मार्टफोन भारत में Xiaomi 12i Hyper Charge के नाम से लॉन्च होगा.

Kacper Skrzypek के ट्वीट के मुताबिक, Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन भारत में Xiaomi 12i Hyper Charge के नाम से आएगा. इससे पहले कंपनी ने Xiaomi 11i Hyper Charge भारत में लॉन्च किया था. इस सीरीज में कंपनी फास्ट चार्जिंग पर फोकस करती है. इसे आप मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज मान सकते हैं.


कितनी है कीमत?
बता करें कीमत की तो, Redmi Note 12 का दाम 1199 युआन (लगभग 13,600 रुपये) है. वहीं सीरीज का टॉप वेरिएंट यानी Redmi Note 12 Pro Plus हैंडसेट 2,099 युआन (लगभग 24 हजार रुपये) की कीमत पर आएगा.

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने Xiaomi 11i Hyper Charge लॉन्च किया था, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. वहीं Xiaomi 11i 5G में यूजर्स को सिर्फ 67W की चार्जिंग मिलती है.

क्या होंगे Xiaomi 12i Hyper Charge के फीचर्स?
अगर ट्विटर यूजर की बात मानें तो Xiaomi चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट को ही भारत में पेश करेगी. ऐसे में दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसे ही होंगे. यानी इनमें कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

Redmi Note 12 Pro+ में यूजर्स को 6.67-inch का Full HD OLED पैनल मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. इसमें MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है, जो Mali-G68 GPU के साथ आता है.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 200MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है.

Share:

आपके भी फोन में हैं ये एप तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना खतरे में होगी निजी जानकारियां

Fri Nov 4 , 2022
नई दिल्‍ली। लोग अपने स्मार्टफोन (smart fone) में आए दिन बदल बदल कर ऐप्स डाउनलोड करते रहते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के बाद फिर डिलीट भी कर देते लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे एप्स है जिन्हें कुछ घंटे या फिर कुछ दिनों के लिए रखने पर भी आपकी निजी जानकारियां (personal […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved