सिडनी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 36वें मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 33 रनों से हरा दिया। प्रोटियाज की पारी के दौरान बारिश के व्यवधान के चलते टीम को 14 ओवर में 142 रनों का संशोधित लक्ष्य (DLS) दिया गया था। जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा है, लेकिन उसकी राह अब भी मुश्किल होगी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 185/9 का स्कोर बनाया। टीम की ओर से इफ्तिखार अहमद (51) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शादाब खान (52) ने अर्धशतक जमाए। बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवर में 142 का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम नौ विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। टीम की ओर से टेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए।
शादाब ने 236.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 52 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जमाए। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। शादाब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप का दूसरा सबसे तेज (20 गेंद) अर्धशतक जमाया। ओवरऑल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक भारत के युवराज सिंह (12 गेंद, 2007) के नाम दर्ज है।
इफ्तिखार ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। इस पारी में उन्होंने 145.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और 2 छक्के जमाए और 33 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वे इस विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चार मैचों में 37.66 की औसत के साथ दो अर्धशतकों की मदद से अब तक 113 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने इस मुकाबले में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर एक विकेट लिया। शुरुआती में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बाद में उनकी लय बिगड़ गई। एनगिडी साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस साल उन्होंने 12 मैचों में 8.60 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं। नॉर्खिया इस सूची में 16 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
कप्तान बाबर आजम इस मैच में भी अपने बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए। 15 गेंदों का सामना करने के बाद वे केवल छह रन बनाकर आउट हो गए। 28 वर्षीय बाबर लगातार चौथी पारी में दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। एनरिक नॉर्खिया इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। हालांकि 10.20 की इकॉनमी के साथ वे काफी महंगे भी साबित हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved