img-fluid

3 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 03, 2022

1. मोरबी हादसे पर मैनेजर का कोर्ट में बयान, कहा- भगवान की इच्छा से हुआ हादसा

मोरबी (Morbi) में झूलते पुल (swinging bridge) के तार जंग लगे हुए थे। इन्हें मरम्मत के दौरान बदला नहीं गया। इनकी मरम्मत (repair) की जाती तो यह हादसा (accident) नहीं होता। यह बात मोरबी पुल हादसा मामले के जांच अधिकारी और मोरबी के पुलिस उपाधीक्षक पीए झाला ने स्थानीय अदालत में पेश फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी रिपोर्ट (forensic science laboratory report) में कही। वहीं, रखरखाव करने वाली कंपनी ओरेवा के मैनेजर दीपक पारेख ने शर्मनाक बयान दिया है। गिरफ्तार आरोपी मैनेजर ने कहा कि यह हादसा ‘भगवान की मर्जी’ है। अतिरिक्त सरकारी अभियोजक एचएस पांचाल ने बताया कि ओरेवा कंपनी के मैनेजर दीपक पारेख ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एमजे खान को बताया कि कंपनी के प्रबंध निदेशक से लेकर निचले स्तर के कर्मचारियों तक, सभी ने खूब काम किया, लेकिन भगवान की इच्छा से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। पारेख कंपनी के गिरफ्तार दो मैनेजरों में से एक हैं।

 

2. रूस ने की अनाज सौदा फिर से शुरू करने की घोषणा, US ने उत्तर कोरिया पर लगाए गंभीर आरोप

रूस (Russia) ने काला सागर (Black Sea) के रास्ते से अनाज के नौवहन के करार (grain shipping agreements) को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। तुर्की ने इसका दावा किया है। इस बीच अमेरिका (America) ने उत्तर कोरिया (North Korea) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्हाइट हाउस की ओर से दावा किया गया है कि यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) में रूस की मदद के लिए गुप्त रूप से तोप के गोले भेज रहा है। रूस ने बुधवार को कहा कि वह अनाज सौदे में फिर से शामिल हो रहा है। रूस की तरफ से समझौते में अपनी भागीदारी स्थगित करने के बाद दुनियाभर में अनाज आपूर्ति को लेकर संकट की स्थिति पैदा हो गई थी। माना जा रहा था कि अगर ज्यादा दिनों तक रूस इस समझौते से दूर रहा, तो फिर से दुनिया में यूक्रेन और रूस से गेहूं सहित दूसरे अनाजों की आपूर्ति रुक जाएगी, जिससे दुनिया को गंभीर खाद्य संकट का सामना करना पड़ सकता है।

 

3. ब्रेकिंग: लाल किला ब्लास्ट को दोषी अशफाक की फांसी बरकरार, SC ने खारिज की रिव्यू पिटीशन

साल 2000 में हुए लाल किले (Red fort) पर हमले के दोषी मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक की फांसी की सजा को SC ने बरकरार रखा है, सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद आरिफ की पुनर्विचार याचिका (review petition) को खारिज कर दिया। लाल किले पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (terrorist organization Lashkar-e-Taiba) ने 22 दिसंबर 2000 को आतंकवादी हमला किया था, उस हमले में दो सैनिकों समेत तीन लोग मारे गए थे। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में लाल किला में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी भी मारे गए थे, लाल किला हमले के मामले में 31 अक्टूबर 2005 को निचली अदालत ने आरिफ को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।

 


 

4. नासा का दावा- जो धरती पर मुमकिन नहीं, वो चांद पर संभव, सीधे सूर्य से मिलेगी बिजली

पृथ्वी पर अक्षय ऊर्जा का उपयोग (use of renewable energy on earth) कर उससे 100 प्रतिशत बिजली का उत्पादन व्यावहारिक नहीं है, लेकिन नासा के वैज्ञानिक का दावा है कि चंद्रमा पर यह बिलकुल संभव है। उन्होंने बताया कि कैसे चंद्रमा पर सौर ऊर्जा के बिना भंडारण के ही 100 प्रतिशत बिजली उत्पादन किया जा सकता है। चंद्रमा पर एक बड़ी चुनौती ऊर्जा की आवश्यकता की पूर्ति की है। वहां बस्ती बनाने के योजनाओं की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। शोध एवं अन्य कार्यों के लिए स्थायी बेस बनाने की लिए काम चल रहा है। ऑक्सीजन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी वहां के संसाधनों का दोहन भी ऊर्जा के एक अच्छे स्रोत की जरूरत होगी। नासा और अन्य कई देशों की स्पेस एजेंसियां इन समस्याओं को सुलझाने पर काम कर रही हैं। अभी तक सबसे सही हल सौर ऊर्जा ही लग रहा है।

 

5. कंपनी के 50 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं एलन मस्क, रिपोर्ट में दावा

ट्विटर (Twitter) को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद एलन मस्क ने कंपनी में आधारभूत बदलाव शुरू कर दिए हैं। पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत सभी बड़े अधिकारियों का निलंबन और फिर पूरे निदेशक बोर्ड को हटाने के बाद अब मस्क कंपनी की वर्कफोर्स यानी कर्मचारियों की संख्या भी घटा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क ट्विटर से 3700 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना चुके हैं। मौजूदा समय में ट्विटर में करीब 7500 हजार कर्मचारी हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क शुक्रवार तक कंपनी से हटाए गए कर्मचारियों को इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा मस्क सोशल मीडिया कंपनी के कर्मचारियों को दी गई ‘कहीं से भी काम करने की सहूलियत’ यानी वर्क फ्रॉम एनीवेयर को भी खत्म कर सकते हैं। इसके बाद ट्विटर कर्मियों के पास ऑफिस जाकर ही काम करने का विकल्प बचेगा। हालांकि, कर्मचारियों को कुछ छूट मुहैया कराई जा सकती हैं।

 

6. PM मोदी बोले- आभार और दबाव से बनी व्‍यवस्‍था को बदलने का कर रहे प्रयास

केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भ्रष्‍टाचार से सख्‍ती से निपटने की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि वह पिछले 8 वर्षों से आभार और दबाव वाली व्‍यवस्‍था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने CVC के अधिकारियों से कहा कि उन्‍हें ऐसे मसलों पर बचाव की मुद्रा में आने की को‍ई जरूरत नहीं है. वह भ्रष्‍टाचार का पूरी मजबूती और ईमानदारी के साथ सामना करें. सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह कार्यक्रम में छात्रों को भी आमंत्रित किया गया. सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम करने वाले CVC और बाकी संगठनों को रक्षात्मक होने की ज़रूरत नहीं है. मैं लंबे अरसे से इस व्यवस्था से निकला हूं. मुझे लंबे समय तक सरकार के प्रमुख के रूप में काम करने का मौका मिला. मैंने बहुत गालियां सुनी हैं, बहुत आरोप लगे हैं. मेरे लिए कुछ भी नहीं बचा है. इसलिए भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले सीवीसी


जैसे सभी संगठनों को डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं है.’ पीएम मोदी ने


ऑस्ट्रेलियाई पुलिस (Australian Police) ने एक भारतीय नागरिक के ठिकाने की जानकारी जुटाने के लिए गुरुवार को 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम देने की पेशकश की. पुलिस के मुताबिक वह क्वींसलैंड की एक महिला की चार साल पहले कथित तौर पर हत्या के बाद देश छोड़कर भाग गया था. अपराधी को जल्द पकड़ने के लिए क्वींसलैंड पुलिस द्वारा इनाम की घोषणा की गई है. डिटेक्टिव इंस्पेक्टर सोनिया स्मिथ ने बताया कि आरोपी 38 वर्षीय राजविंदर सिंह ने अक्टूबर 2018 में 28 वर्षीय टोया कॉर्डिंग्ले की हत्या की थी. वह एक दिन पहले अपने कुत्ते को घुमाने के लिए केर्न्स के उत्तर में समुद्र तट पर गई थीं. पुलिस के मुताबिक,अगली सुबह उसका शव उसके पिता को मिला. हत्या की वजह क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन टोया को न्याय दिलाने के लिए पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है.

 

8. नेगेटिव फीडबैक की सजा! कटेंगे BJP के 25 MLA के टिकट, 3 दिन में साफ होगी तस्वीर

गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान (Gujarat election dates announced) हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में सूबे के पार्टी मुख्यालय में गुजरात की बीजेपी कोर ग्रुप एवं राज्य चुनाव समिति के नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. आज की बैठक में मुख्य तौर पर आगामी चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा और स्क्रूटनी की जा रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पूरे गुजरात के 182 सीटों के लिए 4000 से ज्यादा चुनाव उम्मीदवारों के एप्लीकेशन आए हैं. आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में गुजरात के 13 जिलों के 47 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

 


 

9. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर AK-47 से फायरिंग

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM of Pakistan Imran Khan) की रैली में फायरिंग हुई है. उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी (Imran Khan injured) हुए हैं. उनके अलावा 9 और लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक शख्स की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं इमरान खान को लाहौर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है. इमरान खान की इस घटना पर पहली प्रतिक्रिया (first reaction) आ गई है. उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में इमरान खान को पैर में गोली लगी है. उनके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के कई दूसरे नेता भी इस गोलीबारी में जख्मी हुए हैं. फवाद चौधरी के मुताबिक इमरान खान पर एके 47 से फायरिंग की गई है. उनके पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक हमलावर हाथ में AK 47 के साथ नजर आ रहा है. पुलिस ने फायरिंग के तुरंत बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

10. सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने विजय माल्या का केस लड़ने से किया इंकार

भगोड़े विजय माल्या (fugitive vijay mallya) को भारत लाने की प्रक्रिया लंबी खिचती जा रही है. दो साल पहले ही प्रत्यर्पण प्रक्रिया (extradition process) शुरू कर दी गई थी, लेकिन उसके बाद से ये मामला कानूनी पचड़ों (legal ramifications) में फंसा हुआ है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भी विजय माल्या को लेकर एक मामला चल रहा है. उसकी सुनवाई भी जारी है, लेकिन अब माल्या के वकील ही उनके लिए केस लड़ना नहीं चाहते हैं. कहा गया है कि विजय माल्या का कोई अता-पता नहीं है और उनसे बात नहीं हो पा रही है, ऐसे में उनका केस नहीं लड़ा जा सकता. असल में भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) के साथ विजय माल्या के कुछ मौद्रिक विवाद चल रहे हैं. उसी मामले में एडवोकेट ईसी अग्रवाल उनके वकील की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन हाल ही में हुई सुनवाई में ईसी अग्रवाल ने माल्या का केस लड़ने से ही मना कर दिया है. उन्होंने जस्टिस चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच को कहा है कि जितनी मुझे जानकारी है विजय माल्य अभी ब्रिटेन में हैं. लेकिन वे मुझसे कोई बात नहीं कर रहे हैं. मेरे पास सिर्फ उनका इमेल एड्रेस मौजूद है. अब क्योंकि हम उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें रीप्रेसेंट करने से मुझे छुट्टी मिल जानी चाहिए.

Share:

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर हिमाचल ने रचा इतिहास

Fri Nov 4 , 2022
धर्मशाला। हिमाचल क्रिकेट टीम (Himachal cricket team) ने इतिहास रचते हुए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) के फाइनल में जगह बना ली है। पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के क्वालीफाई करने वाले हिमाचल ने फाइनल तक का सफर बिना कोई मैच हारे तय किया है। कोलकाता के इडन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved